Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय हो राधारानी, बिजली मिली न पानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 08:24 PM (IST)

    जेएनएन, मथुरा: ब्रज चौरासी कोस में परिक्रमार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। परिक्रमा मार्ग में न रो

    जेएनएन, मथुरा: ब्रज चौरासी कोस में परिक्रमार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। परिक्रमा मार्ग में न रोशनी है और न ही पानी का इंजाम है। गांव-गांव परिक्रमार्थियों की आवाभगत की जा रही है। परिक्रमा मार्ग में भारी वाहन बेकाबू रफ्तार में दौड़ाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रज चौरासी कोस में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु राधे-राधे के जय घोष करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। राया-नौहझील मार्ग बेकाबू रफ्तार से वाहन दौड़ रहे हैं। इससे परिक्रमार्थियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। गांव मीरपुर-टैटीगांव मार्ग पर ईटों और तूरी भरे वाहन चल रहे हैं। अतिक्रमण से हो रही दिक्कतों की शिकायतें भी परिक्रमार्थी कर रहे हैं। तीन राज्यों की सीमा से होकर परिक्रमा लगा रहे मध्यप्रदेश के दतिया से आए रंजननाथ ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। समाजसेवी परिक्रमार्थियों के मददगार बन रहे हैं। रात में ठहरने के लिए कोई सुरक्षित स्थान उन्हें अभी तक नहीं मिला है। गांवों में ही लोगों के यहां दिन में विश्राम करना पड़ रहा है।

    प्रशासनिक स्तर पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। कीचड़ भरे रास्तों में मिट्टी तक नहीं डाली गई है। टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। रोशनी के कहीं कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। परिक्रमार्थियों के जंगली इलाकों में जंगली जीव-जंतुओं से भी खतरा बना हुआ है।

    भंडारे पर भीड़

    श्रद्धालुओं की सेवा की कमान ग्रामीण संभाले हुए हैं। गांव-गांव खान-पान के लिए भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं। ठहरने के भी प्रबंध किए गए हैं।

    प्रशासन कर रहा अनदेखी

    समाजसेवी बृजमोहन पाठक ने बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में कोई प्रशासनिक व्यवस्था न होने पर दुखी होते हुए कहा है कि लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन परिक्रमा में निकल रहे हैं। लेकिन उनकी सुविधा के लिए कहीं कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अधिकमास के अवसर पर बृज चौरासी कोस में भी गोवर्धन की तरह व्यवस्था करने की मांग की है।