वायरल फीवर व अस्थमा का प्रकोप बढ़ा
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा (वृंदावन): मौसम में आये बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है। वायरल फीवर संक्रमण की तरह तेजी से फैल रहा है। लोगों को बुखार, खांसी, बदन दर्द, गले में दर्द की शिकायत बढ़ने लगी है। मथुरा रोड स्थित संयुक्त चिकित्सालय तथा अन्य संस्थाओं के अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पीटल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।
चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल मौसम सामान्य नहीं है, मौसम में गर्मी और उमस, तपन आदि है। ऐसे में ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक या अन्य ठंडी सामग्री के सेवन से लोगों का स्वास्थ खराब हो सकता है। डॉ. एस के मजूमदार का कहना है कि मौसम बदल रहा है, ऐसे में खांसी, बुखार, वायरल फीवर, बदन दर्द, गले में दर्द के साथ ही अस्थमा के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अस्पताल में आने वाले 80 फीसद मरीज वायरल फीवर व अस्थमा से प्रभावित हैं। संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 700 मरीज आ रहे हैं।
- बचाव के उपाय
चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिये एयर कंडीशनर का उपयोग न करें। आइसक्रीम, ठंडा पानी व अन्य ठंडे पेय पदार्थ का उपयोग न करें। खांसने व छींकने वाले लोगों से थोड़ा दूर रहें। खांसी और खराश की दशा में उबला पानी पीएं, बुखार आने की दशा में चिकित्सक की सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।