Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्वचा की एलर्जी, खुजली और जलन की परेशानी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Jul 2014 07:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मथुरा: अभी तक तन झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है, आगामी मौसम बारिश का है। कभी धूप तो कभी बारिश से उमस व नमी की स्थितियां बनती हैं, जो कि हमारी त्वचा के लिए हानिकारक हैं। जलन, खुजली, एलर्जी, खाज, लाल-लाल चकत्ते और फुंसियां इस मौसम में आम बीमारियों की तरह हो जाती हैं। लगभग हर तीसरा व्यक्ति इन परेशानियों से ग्रसित है। लोगों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दैनिक जागरण ने अपने प्रश्न पहर कार्यक्रम में एलर्जी एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अनिल अग्रवाल को बुलाया। कार्यक्रम में तमाम पाठकों के फोन आए और उन्होंने अपनी त्वचा रोग संबंधी समस्याएं बताई, जिनका निदान सुझाया हमारे अतिथि चिकित्सक ने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल: शरीर पर काले-काले धब्बे हो गए हैं, जिनमें खुजली चलती है।

    -निरंजन सियं बंदी (बल्देव)

    जवाब: यह एजर्ली लग रही है, देखने के बाद मालूम चलेगा। फिर भी पैरों की उंगलियों में खुजली के लिए क्लोट्राइम जॉल ट्यूब लगाएं।

    सवाल: ढाई साल से गर्दन में दाद है, मरोड़ी सी हो गई हैं।

    -शईद खान, सुरीर

    जवाब: रोजाना साबुन से नहाएं, कपड़े धुले हुए पहनें।

    सवाल: छह माह से पूरे शरीर में खुजली है, त्वचा पर लाल-लाल दाने हो गए हैं। दवा लेने के बावजूद कोई राहत नहीं है।

    -अजय कुमार सुरीर, राधा गौतम कृष्णापुरी

    जवाब: यह एलर्जी है, आपको इसके लिए टेस्ट कराना होगा। नींबू, उड़द की दाल खाना बंद कर दें। धूल-मिट्टी से बचें। ब्लड टेस्ट के लिए सेंपल जांच के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट दस दिन बाद आती है।

    सवाल: माथे व गले पर दाने हो गए हैं।

    -अजय कुमार होली गेट

    जवाब: ये गर्मी की वजह से हुए हैं। आप ठंडे माहौल में रहें। सूती कपड़े पहनें, दिन में दो बार नहाएं और धूप से बचें।

    सवाल: धूप में निकलने से पलकों पर सिकुड़न हो गई है और नाक की कोरें काली पड़ गई हैं।

    -आशु सदर बाजार

    जवाब: आपको एजिंग प्रोब्लम शुरू हो गई है। पानी खूब पीएं, नींबू एक्सट्रा लें, फल, सलाद व ड्राई फ्रूट्स खाएं। साथ ही दूध, दही, दाल का सेवन करें। एंटी एजिंग क्रीम सुबह-शाम लगाएं।

    सवाल: तीन साल से गर्दन काली पड़ गई है और बगल भी काली हो गई हैं।

    -वर्षा सुरीर

    जवाब: यह अनुवांशिक बीमारी है, आपको अपने ब्लड की जांच करानी पड़ेगी। फिलहाल मॉश्चराइज क्रीम लगा सकते हैं।

    सवाल: गर्मियों में मूंछों में इंफेक्शन हो जाता है, फुंसियां हो जाती हैं।

    -त्रिलोकी सुरीर

    जवाब: यह इंफेक्शन है, उस हिस्से को सूखा व साफ रखें, एंटी बाइटिक क्रीम व टेबलेट का इस्तेमाल करें।

    सवाल: दोनों पेरों के बीच में राग गल गए हैं, जिनमें तेज जलन होती है।

    -नीतेश वाष्र्णेय

    जवाब: पैरों के बीच में नमी नहीं होनी चाहिए, सूखा रखें। सूती व धुले हुए कपड़े पहनें और एंटी फंगल पाउडर का प्रयोग करें।

    सवाल: मेरे शरीर की त्वचा पर पीले रंग की फुंसी हो रही हैं, जिनमें खुजली होती है।

    -शिवानी कैलाशनगर

    जवाब: आपको खाज हो सकती है, साफ-सफाई का ध्यान रखें, एक-दूसरे के तौलिया आदि कपड़े इस्तेमाल न करें। साबुन से नहाएं।

    सवाल: तीन-चार महीने से मुंह पर फुंसियां हो गई हैं, क्या करूं?

    -शैलू/मुनेश सुरीर,

    जवाब: आपको पिंपल्स हो गए हैं। तीन-चार बार चेहरे को धोएं, लेकिन हाथ से उन्हें नोंचें नहीं। मेडीफ्लोसोनिज जैल व क्रीम लगाएं। तैलीय व चिकनाईयुक्त चीजें कम खाएं।

    सवाल: रात को मेरे चेहरे पर कोई कीड़ा रेंग गया था, जिससे चेहरे का रंग लाल हो गया है और स्किन जलसी गई है।

    -राहुल अकबरपुर

    जवाब: ये बारिश में पैदा होने वाले कीड़ों की वजह से है। यह एसिड बॉर्न की वजह से हुआ है। खाली पडे़ खेत या प्लाट के पास वाले मकानों में ऐसे कीड़ों का अधिक प्रकोप होता है, इसलिए दिन छिपते ही जाली वाले खिड़की दरवाजे लगा कर रखें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, मच्छरदानी लगाकर सोएं। कीड़ा काटने पर साबुन या डिटॉल न लगाएं, एंटीबाइटिक क्रीम का इस्तेमाल करें।

    सवाल: मेरी कोहनी, घुटनों व पीठ पर लाल-लाल चकत्ते हो गए हैं, सिर में से सफेद पपड़ी झड़ती है। क्या यह छुआछूत तो नहीं है।

    -सावित्री देवी जनकपुरी

    जवाब: आपको सोराइटिस बीमारी हो सकती है, जो अनुवांशिक है न कि छुआछूत। त्वचा को सूखने न दें, वैसलीन लगाएं। सुबह खुजली होने पर एबिल टेबलेट इस्तेमाल करें। शैंपू से सिर साफ करें।