प्रेम मंदिर और रंगीली महल में छाई रही उदासी
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा, वृंदावन : जगद्गुरु कृपालु महाराज के अस्वस्थ होने की खबर देश-विदेश में आग की तरह फैल गयी। इससे उनके अनुयायियों और संत-महंतों में मायूसी का माहौल है। प्रेम मंदिर और श्यामा श्याम धाम आश्रम के साथ ही बरसाना के रंगीली महल में सन्नाटा पसरा रहा।
पिछले दिनों मनगढ़ के आश्रम में गिरकर चुटैल हुए जगद्गुरु कृपालु का गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा है। अनुयायियों के अनुसार जगद्गुरु की हालात स्थिर बतायी जा रही है। अधिकतर अनुयायी गुड़गांव अस्पताल के आसपास डेरा डाले हैं, लेकिन जो यहां रह रहे हैं वह सिर्फ भगवान से जगद्गुरु कृपालु की दीर्घायु के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
छटीकरा मार्ग स्थित जगद्गुरु कृपालु के सपनों को साकार करने वाले प्रेम मंदिर में प्रतिदिन की भांति पूजा-पाठ, दर्शन, संकीर्तन तो चल रहे हैं। लेकिन यहां भक्तों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। उनके अनुयायियों के दिल में चिंता साफ झलक रही है।
आश्रम, मठों में चल रहे अनुष्ठान
जगद्गुरु कृपालु के जीवन रक्षा के लिए शहर के अनेक आश्रम, मठों में अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। संत-महंत और उनके अनुयायियों ने महामृत्युंजय जाप शुरू कर दिया है। सभी की सिर्फ एक ही कामना है कि जगद्गुरु कृपालु शीघ्र ही दुरस्त होकर उन्हें दर्शन दें।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।