Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्ण और कला के साधक थे कन्हाई-फोटो

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2013 12:46 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मथुरा, वृंदावन: मशहूर चित्रकार कन्हाई को श्रद्धांजलि देने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी पत्नी और पुत्री के साथ शुक्रवार को वृंदावन पहुंचे। शोक में डूबे नजर आ रहे आडवाणी ने हाथ जोड़कर कहा कि कन्हाई कृष्ण और कला के साधक थे, इसलिए मुंबई छोड़ वृंदावन में बसे। अब उनकी विरासत को संभालने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी के नंदनवन परिसर में दो बजे पहुंचने की सूचना थी, लेकिन उनका काफिला शाम 4:50 मिनट पर पहुंचा। लालकृष्ण आडवाणी पत्नी के साथ कार से उतरे और सधे हुए पैरों से हाथ जोड़कर आगे बढ़ते गए। बाद में पुत्री प्रतिभा आडवाणी गाड़ी से उतरीं। पत्‍‌नी और बेटी की मौजूदगी में श्री आडवाणी कुछ देर स्व. कन्हाई के परिजनों से मिले। फिर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। द्वार पर खड़े लोगों के समक्ष हाथ जोड़कर संवेदना का भाव व्यक्त किया।

    सभा में लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि स्व. कन्हाई का पूरा जीवन कला की साधना करने, उसे नए आयाम देने, कृष्ण के प्रति आस्था और भक्ति को कला के जरिए प्रकट करने में समर्पित रहा। उन्होंने कला और कृष्ण की पूरे मनोयोग से साधना की। स्व. कन्हाई को भूला नहीं जा सकता है। उन्होंने मेरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए तो निजी तौर पर भी कार्य किए।

    ---

    ये लोग थे मौजूद

    श्रद्धांजलि सभा में परिवार, रिश्तेदारों के साथ ही पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, राजेश चौधरी, सौरभ गौड़, रविकांत गर्ग, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर, नारायन दास, नीरज अग्रवाल, योगेश द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    ---

    जांच में रिवॉल्वर पकड़ी, दरोगा को फटकार

    वृंदावन: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के आगमन के चलते शुक्रवार को पुलिस, एलआइयू और इंटेलीजेंस ब्यूरो के अफसर सक्रिय थे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर उन्हें दुरुस्त करने को निर्देश देते रहे। नंदनवन परिसर में श्रद्धांजलि सभा स्थल की ओर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली। यह व्यक्ति मेटल डिटेक्टर से बचकर निकल गया था। इस लापरवाही पर एक दरोगा को एसपी सुरक्षा अशोक कुमार की काफी फटकार सुननी पड़ी। पकड़े जाने पर युवक ने रिवॉल्वर पुलिस के सुपुर्द कर दी।

    ---

    राजनीति पर नहीं बोले आडवाणी

    वृंदावन: श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए लालकृष्ण आडवाडी राजनीति पर कुछ नहीं बोले। सभा के बाद श्री आडवाणी को करीब पाकर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। उनसे प्रश्न किया- चुनाव का माहौल है, इस बारे में कुछ कहना चाहेंगे? लेकिन वह शांत रहे। माहौल में दूसरा प्रश्न उभरा, इस बार केंद्र में सरकार किस पार्टी की बनेगी? इस पर वह यकायक बोले- कोई राजनीतिक बात नहीं, श्रद्धांजलि देने आया हूं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर