Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृष्णि वंश से हुई वाष्र्णेय समाज की उत्पत्ति

    By Edited By: Updated: Thu, 07 Feb 2013 06:16 PM (IST)

    सुरीर: वाष्र्णेय (बारह सैनी) जाति का विकास मथुरा के वृष्णि वंश से हुआ है जिनके कुल प्रवर्तक अक्रूर जी हैं, जो वैश्य वर्ण के धर्म का पालन करने से वाष्र्णेय कहलाये गये थे। जिनके वंशज आज बारह सैनी वैश्य वाष्र्णेय कहलाये जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाष्र्णेय समाज के कुल प्रवर्तक अक्रूर जी का जन्म मथुरा के वंश में हुआ था। इनके पिता का नाम शवफल्क और माता का नाम गान्दिनी था। विदुरजी के चचेरे भाई थे। अक्रूर जी के पिता शवफल्क के यहां मनु दारा बताये गये वैश्य वर्ण के सभी कार्य उच्च स्तर पर होते थे। उनके क्षेत्र में सदैव खुशहाली रहती थी। भागवत में लिखा है। कि जहां शवफल्क रहते थे वहां गरीबी और भुखमरी दूर ही रहती थी। अक्रूर जी ने अपने पिता काम-काज की परम्परा को आगे बढ़ाया और वह अपने समय में बडे धनी माने जाते थे। वह सदैव वैश्य वर्ण के धर्मो का ईमानदारी से पालन करते थे। इसलिए उनका कुल वैश्य कुल माना जाता था और वृष्णि वंश में होने से वह वाष्र्णेय नाम से प्रसिद्ध हुए। कंस जैसा प्रभावशाली परन्तु क्रूर शासक भी अक्रूर जी के प्रभाव को स्वीकार करता था। श्रीकृष्ण को मथुरा बुलाने के लिए कंस ने अक्रूर जी का ही सहारा लिया था। बाद में कंस वध के पश्चात श्रीकृष्ण अक्रूरजी के घर गये थे और उन्हें गुरु और चाचा कह कर उनका मान बढ़ाया था। इतना ही नहीं उनकी कार्य क्षमता पर मुग्ध होकर द्वारिका बसाने के बाद वहां की अर्थव्यवस्था का दायित्व भी अक्रूर जी को सौंपा था। वैश्यों के सभी काम-काज करने के कारण उनका कुल वाष्र्णेय (बारह सैनी) वैश्य के नाम से जाना जाने लगा। देश भर में वाष्र्णेय (बारह सैनी) समाज के लोग अक्रूर जी को अपना कुल प्रवर्तक मानते हैं। मथुरा जनपद में वृन्दावन के समीप अक्रूर गांव भी है जहां वाष्र्णेय समाज के तीर्थ के रूप में एक मन्दिर विकसित हो रहा है।

    सुरीर माना जाता है अक्रूर जी का मुख्य केंद्र

    मथुरा जनपद के कस्बा सुरीर को अक्रूर जी के कार्य क्षेत्र का मुख्य केंद्र माना गया है। वाष्र्णेय समाज के लोग सुरीर को अक्रूर जी की राजधानी बताते हैं। वाष्र्णेय समाज के लाल बहादुर आर्य ने बताया कि मथुरा के कस्बा सुरीर में पहले अक्रूर जी की राजधानी थी। यहां से ही वह अपने काम काज का संचालन करते थे। जिनके प्रमाण आज भी अभिलेखों में देखने को मिलते हैं। अक्रूरजी के सुरीर में जुड़े प्रमाणों को देखकर ही वाष्र्णेय समाज ने यहां उनकी यादगार को संजोये रखने के उद्देश्य से एक मन्दिर का निर्माण कराया है। जो वाष्र्णेय समाज को अपने कुल प्रवर्तक की याद दिलाता रहेगा।

    देश में बसते हैं 5 करोड़ वाष्र्णेय

    बाजना के मुकेश वाष्र्णेय ने बताया कि वाष्र्णेय समाज की उत्पत्ति भले ही जनपद मथुरा के सुरीर से हुई है लेकिन आज देशभर में वाष्र्णेय समाज की आबादी करीब 5 करोड़ है।

    सुरीर में लगेगा का मेला

    कस्बा सुरीर में अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा अनावरण के समारोह में देश भर के वाष्र्णेय समाज के लोग एकत्रित होगें। कस्बे के बृहमानंद गुप्ता ने बताया कि 9 और 10 फरवरी को सुरीर में प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए देश के लिए देश भर के सजातीय बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।

    9 फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा

    अक्रूर जी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में 9 फरवरी को पहले अक्रूर चौक पर यज्ञ होगा, उसके बाद बैंडबाजों के साथ अक्रूर जी की शोभायात्रा, कलश यात्रा व आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी।

    10 फरवरी को होगा प्रतिमा का अनावरण

    10 फरवरी को अक्रूर जी की प्रतिमा का अनावरण धूमधाम से किया जायेगा। अक्रूर चौक पर लगी प्रतिमा का अनावरण वाष्र्णेय समाज के गौरव श्यामचरण वाष्र्णेय दिल्ली द्वारा किया जायेगा। इसके उपरात राजू सेठ के बाडे में समाज की हस्तियों का सम्मान होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर