Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhastami: राधाष्टमी पर बरसाना के लिए चलेंगी 100 बसें, वृंदावन के लिए की गई ये व्यवस्था

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद ब्रज में राधाष्टमी की तैयारी शुरू हो गई है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बरसाना के लिए 100 बसों का संचालन करेगा। मथुरा से 100 और वृंदावन से 40 बसें चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी बस संचालन पर नजर रखेंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

    By Navneet Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    राधाष्टमी पर बरसाना के लिए दौड़ेंगी 100 बस

    जागरण संवाददाता, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद उनकी आराध्य शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी ब्रज में शुरू हो चुकी हैं। राधाष्टमी पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बरसाना के लिए 100 बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। राधाष्टमी पर लाखों श्रद्धालु बरसाना आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधाष्टमी पर बरसाना में आस्था झूमती है। देश-दुनिया के श्रद्धालु इस आयोजन में आते हैं। हजारों श्रद्धालु मथुरा आने के बाद बसों से बरसाना पहुंचते हैं। परिवहन निगम ने राधाष्टमी की तैयारी शुरू कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके।

    बरसाना के लिए 100 बस 30 अगस्त से एक सितंबर तक संचालित की जाएंगी। 40 बस वृंदावन से भी चलाने की योजना तैयार की है। श्रद्धालु राधारानी के भजन सुनते हुए यात्रा करेंगे। चालक-परिचालकों के अवकाश रद किए गए हैं।

    अधिकारी भी लगातार बस संचालन पर नजर रखेंगे, ताकि बसों की कमी न रहे। लगातार बस संचालन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को बसों के लिए इंतजार न करना पड़े।

    स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि मथुरा से 100 और वृंदावन से 40 बस बरसाना के लिए चलाई जाएंगी। वृंदावन से ई बस की व्यवस्था की गई है। बस संचालन पर नजर रखने को अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लगातार बस संचालन किया जाएगा।