Updated: Tue, 20 May 2025 05:48 PM (IST)
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 10 नई बसें मिली हैं जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। जून में 25 और बसें मिलेंगी। वर्तमान में निगम के बेड़े में 1 ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 10 नई बस शामिल हो गई हैं। जून में 25 और नई बस मिलनी हैं। नई बस मिलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विभिन्न मार्गों पर बसाें का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम के बेड़े में अभी 160 बस हैं। इसमें 95 निगम की और 65 अनुबंधित बस हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कान्हा की नगरी में आए दिन मेले होते हैं, इस कारण बसों में भीड़ रहती है। विशेष आयोजनों पर बसों में पैर रखने को भी स्थान नहीं मिलता है। मंगलवार को निगम के बेड़े में 10 और बस शामिल हो गई हैं। इन बसों को दिल्ली, जयपुर, बरेली, लखनऊ आदि मार्ग पर चलाया जा सकता है।
बसों के आने से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। 25 बस जून में मिलनी हैं। जिले को 50 ई बस भी मिलनी हैं, इनके लिए हाईवे बस अड्डे पर चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है। एआरएम एमएम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 10 नई बस मिली हैं। जून में 25 नई बस और मिलनी हैं।
महिलाओं के हाथों में आएगी बस की स्टेयरिंग
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा मेला लगाकर चालकों की भर्ती की जा रही है। इस मेले में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती की जा रही है। महिलाएं भी मेले में आवेदन कर सकती हैं। यदि महिला की भर्ती होती है तो वह भी बस चलाती नजर आएंगी।
बसों की स्टेयरिंग महिला चालकों के हाथ में हेागी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 28 और 29 मई को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में संविदा चालकों की भर्ती की जानी है। मेला लगाकर होने वाली भर्ती में महिला भी आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन के लिए दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आवेदक कक्षा आठ पास होना चाहिए। आयु 23 वर्ष और लंबाई पांच फीट होनी चाहिए। चालक को 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। एआरएम एएमएम शर्मा ने बताया कि चालकों के लिए रोजगार मेला 28 और 29 मई को लगाया जाएगा। पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।