शादीशुदा महिला पर चढ़ा इश्क का खुमार... घर से बाजार जाने की कहकर बच्चों के साथ निकली, घर नहीं लौटी विवाहिता
मैनपुरी में दो महिलाओं के प्रेमी संग भागने की घटनाएं सामने आई हैं। एक मामले में पत्नी आधार कार्ड बनवाने के बहाने प्रेमी के साथ भाग गई और दूसरे मामले म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते तीन दिन पूर्व बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की कहकर घर से निकली उसकी पत्नी वापस नहीं लौटी। थाना क्षेत्र के गांव दुधौंना निवासी अरविंद कुमार पुत्र छोटेलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी बीते तीन दिन पूर्व बच्चों के आधार कार्ड बनवाने बिछवां की कहकर आयी थी। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंची।
काफी खोजबीन के बाद मोबाइल पर एक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो देखी गई है। वह युवक आलीपुरखेड़ा का निवासी है। वही युवक पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वह अपने साथ दो बच्चों पुत्री पांच वर्ष व पुत्र तीन वर्ष को अपने साथ ले गई। वह अपने साथ जेवरात व नकदी भी ले गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।
.jpg)
विवाहिता प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते सप्ताह उसकी देवरानी को उसका प्रेमी बहला फुसलाकर भगा ले गया। वह अपने साथ घर में रखी नकदी व जेवरात भी ले गयी है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्नामई निवासिनी राधा देवी पत्नी सुशील कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीती 7 अप्रैल को शाम पांच बजे के लगभग घर पर कोई मौजूद नहीं था। सभी लोग खेत पर गेहूं काटने गए थे।
ये भी पढ़ेंः सुहागरात पर गर्लफ्रेंड की फोटो दिखाकर दुल्हन से बोला दूल्हा, 'तेरा चेहरा पसंद नहीं'; मच गया बवाल
घर में रखी नकदी और जेवर भी साथ लेकर भागी पत्नी
घर पर उसकी देवरानी मीरा देवी पत्नी समीर कुमार अकेली थी तभी देवरानी अपने प्रेमी निवासी ग्राम लोया बादशाहपुर थाना बागवाला एटा के साथ चली गई। वह अपने साथ घर में रखी नकदी व जेवरात भी ले गयी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।