इधर हो रही थी दुल्हन की विदाई, उधर मैरिज होम में हो गया खेल; सामने आई रिश्तेदार महिला की करतूत तो दंग रह गए घरवाले!
मैनपुरी में एक शादी समारोह के दौरान एक महिला ने अपने परिवार के ही एक सदस्य से लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में एसपी विनोद कुमार ने पीड़ित महिला को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नगर स्थित एक मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह के दौरान परिवार की ही एक महिला लाखों रुपये के जेवर चुरा ले गई। जानकारी होने के बाद पीड़ित महिला द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। सोमवार को पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
यह है पूरा मामला
किशनी थाना क्षेत्र के गांव कोंडर निवासी उषा देवी ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें बताया गया कि वर्तमान में वह आगरा की साईं विहार कॉलोनी में रहती हैं।
.jpg)
बीते 10 नवंबर को नगर के आगरा रोड स्थित एक मैरिज होम में उनकी भतीजी की ननद की शादी थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए आई थीं। शादी के बाद अगले दिन विदाई के समय भतीजी की तबीयत खराब हो गई तो वह उसे लेकर अस्पताल चली गईं।
इस दौरान उनके और भतीजी के जेवर उतारकर रिश्तेदार महिला ने अपने बैग में रख लिए। इसके बाद महिला अपने घर जाते समय बैग उन्हें पकड़ाकर चली गई। शक होने पर जब बैग खोलकर देखा तो उसमें सारे जेवरात गायब थे। महिला बैग से करीब 200 ग्राम सोने के जेवर निकाल ले गई।
पारिवारिक लोगों के कहने के बाद भी जब महिला ने जेवर वापस नहीं किए तो कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई, परंतु पुलिस द्वारा आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। एसपी विनोद कुमार ने महिला को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
ई रिक्शा पर महिला के पर्स से लाखों के जेवर पार
कस्बा बेवर की जीटी रोड पर ई रिक्शा में बैठकर घर जा रही महिला के पर्स से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए। घटना के 20 दिन बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी डौली देवी ने थाने में बताया गया कि बीती तीन दिसंबर को वह अपने मायके दन्नाहार के गांव गांगसी कुचेला में आयोजित शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रही थीं। शाम करीब साढ़े चार बजे बेवर पहुंचने के बाद वह कस्बा के मोटा रोड तिराहे से गांव जाने के लिए ई रिक्शा में बैठ गईं।
थोड़ी देर बाद रिक्शे में दो महिलाएं भी आकर बैठ गईं। जब रिक्शा कुछ दूर पहुंचा तो आगे जाकर दोनों महिलाएं उतर गईं। शक होने पर जब उन्होंने देखा तो उनका बैग खुला मिला, जिसमें रखा सोने का हार, कानों के झाले, सोने की छह अंगूठी, पायल गायब थीं।
इस संबंध में बेवर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिलाओं की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।