Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2026: छात्रों को राहत, यूपी बोर्ड ने बढ़ाई संस्थागत परीक्षार्थियों की आवेदन तिथि

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 11:47 AM (IST)

    मैनपुरी से खबर है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 27 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि 30 सितंबर तक शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। 1 से 4 अक्टूबर तक अपलोड किए गए छात्रों की सूची की जांच होगी और लापरवाही पर प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए संस्थागत परीक्षार्थियों को आवेदन में राहत दी है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तार करते हुए सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को डीआईओएस द्वारा इसकी जानकारी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित तिथि के आदेश की सभी प्रधानाचार्यों को भेजी जानकारी

    डीआईओएस सतीश कुमार का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2026 में कक्षा 10 और 12वीं के संस्थागत एवं व्यक्तिगत विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुल्क की आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। 27 सितंबर तक विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में प्रधानाचार्य द्वारा जमा कराए जा सकते हैं।

    एक से चार अक्टूबर तक ऑनलाइन अपलोड के बाद जांच

    30 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक कोषागार में जमा कराए शुल्क की सूचना विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण के साथ परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने होंगे। एक से चार अक्टूबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों की चेकलिस्ट की अच्छी तरह से जांच कराई जाएगी। पांच से आठ अक्टूबर तक जांचोपरांत यदि किसी प्रकार का संशोधन अनिवार्य होता है तो उसे प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित समय तक ही किया जा सकेगा।

    लापरवाही करने पर प्रधानाचार्य स्वयं होंगे जिम्मेदार

    इसके बाद 10 अक्टूबर तक पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामाावली एक प्रति परिषद के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजने की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके लिए सभी को अपनी प्रतियां डीआईओएस कार्यालय में निर्धारित तिथि पर जमा करानी होंगी। डीआईओएस का कहना है कि यदि प्रधानाचार्य इसमें कोताही बरतते हैं तो वे स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।