आइ एम इंप्रेस्ड, यू आर माय रोल माडल इन मैनपुरी
जनसंपर्क अभियान में हर दिल को अपने अंदाज में टटोल गए केशव बुजुर्गों से क्षेत्रीय भाषा तो शिक्षित युवाओं से हाथ मिलाकर मांगा साथ ...और पढ़ें

वीरभान सिंह, मैनपुरी : नमस्ते, मैं उप मुख्यमंत्री केशव हूं। भाजपा के लिए वोट मांगने आया हूं। सहयोग कीजिएगा। सर, आए हैं तो कुछ खाकर ही जाइए। ये मेरी अपनी दुकान है। दुकानदार के इतना कहते ही डिप्टी सीएम भी रुक गए। बेरोजगारी पर बात चली तो चाट का ठेला लगाने वाले युवक सुमित ने बताया- मैं ग्रेजुएट हूं। रोजगार का दुखड़ा रोने के बजाए ठेला लगाकर स्वरोजगार की शुरुआत करना बेहतर समझा। अब परिवार का भरण-पोषण इसी ठेले से हो रही आय से करता हूं। सुमित से प्रभावित हुए डिप्टी सीएम ने हाथ आगे बढ़ाते हुए कहा-'दैट्स स्पिरिट। आइएम इंप्रेस्ड। नाउ, यू आर माइ रोल माडल इन मैनपुरी'। सुमित ने भी गर्मजोशी से उनका अभिवादन स्वीकार किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को यहां स्टेशन रोड पर जनसंपर्क कर रहे थे। सुमित से यहीं पर ये मुलाकात हुई।
वे यहां से आगे बढ़े। हरिदर्शन नगर मोड़ पर दूर खड़ी एक वृद्धा को देखकर वे रुक गए। हाथ जोड़कर अपना परिचय दिया और बोले, अम्मा, अपनो लला ही जानौ। बस, आशीर्वाद देओ। योगी ने भेजो है। अम्मा ने भी सिर पर हाथ रखने में देर न की। इसी बीच कोचिग से लौट रहे विद्यार्थियों से भी उन्होंने संवाद साधा। भाई, पानीपुरी में मिर्च कम रखना
काफिला थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि पानीपुरी की ठेल लगाए युवक ने आवाज लगाई-डिप्टी सीएम साहब..। मौर्य रुक गए। साथ चल रहे पार्टीजनों ने तारीफ की तो डिप्टी सीएम ने भी खाली दोना हाथ में ले लिया। बोले-'भाई हमें भी खिला दो अपनी पानीपुरी। लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री जी को भी स्वाद बताएंगे। बस, मिर्च कम रखना और मीठा थोड़ा ज्यादा देना।' मौर्य ने पानीपुरी खाई। मनमाफिक स्वाद मिला तो फरमाइश बढ़ गई। उन्होंने पानीपुरी खाकर बाकायदा रुपये दिए और पार्टी प्रत्याशी के समर्थन की अपील कर आगे बढ़ गए। मौसम रहा खराब, न उतरा हेलीकाप्टर
सोमवार की दोपहर डिप्टी सीएम का 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम सबसे पहले भोगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकाप्टर यहां उतर नहीं सका और आगरा जाना पड़ा। फिर दोपहर में आगरा से ही वर्चुअल तरीके से भोगांव के मतदाताओ को संबोधित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।