सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, बालिका घायल
संसू, बेवर : थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक बालिका गंभीर घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बा बेवर के मुहल्ला मिरकिचिया निवासी राजेश जोशी शुक्रवार रात अपनी 12 वर्षीय पुत्री पूर्वा को बाइक पर बैठाकर कस्बा भोगांव से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में कपिलमुनि आश्रम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां राजेश की मौत हो गई, जबकि पूर्वा की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी घटना में कस्बा बेवर के मुहल्ला ब्रह्मनान पूर्वी निवासी आमिर शुक्रवार को कस्बा भोगांव गए थे। रात को बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में जीटी रोड पर पांडेय पेट्रोल पंप के पास सामने से आई बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक फरार हो गया। दोनों घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।