Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श पाठ योजना में जिले के दो शिक्षक चयनित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 03:52 AM (IST)

    जासं मैनपुरी कार्यालय निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने चतुर्थ राज्य स्तरीय आदश्

    Hero Image
    आदर्श पाठ योजना में जिले के दो शिक्षक चयनित

    जासं, मैनपुरी: कार्यालय निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें बेसिक स्तर पर प्राथमिक स्तर हमारा परिवेश विषय से प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय विकास खंड घिरोर की प्रधानाध्यापिका सरिता और माध्यमिक स्तर पर डीएबी इंटर कालेज लखौरा कुरावली के सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र का गणित विषय से चयन किया गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहला अवसर है जब राज्य स्तर पर मैनपुरी की पाठ योजना चयनित हुई है। दोनों चयनित अध्यापकों को निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद अजय कुमार द्वारा राज्य स्तर पर लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा । जिसकी सूचना बीएसए और डीआइओएस को निदेशालय से दी जाएगी। शिक्षक सरिता और हरिश्चंद को विभागीय उच्चाधिकरियों ने शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री आवासों का शुरू हुआ सत्यापन: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवासों में अब कुछ अपात्रों की शिकायत पर कार्यदायी संस्था डूडा हरकत में आ गया है। नए सिरे से भौतिक सत्यापन का काम शुरू कराया गया है। पालिका क्षेत्र में ही 14 आवासों की स्थलीय जांच कराई जा रही है।

    शहरी गरीब लाभार्थियों के लिए शासन स्तर से प्रधानमंत्री आवासीय योजना का संचालन कराया जा रहा है। डूडा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2019 की डीपीआर में नगर पालिका क्षेत्र में 128 लोगों को आवासीय योजना की पात्रता सूची में शामिल किया। इनमें से ज्यादातर की आवास से संबंधित प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इनमें अपात्रों की शिकायत की गई।

    मिली शिकायत के आधार पर प्रथमदृष्टया 14 अपात्रों के बारे में सूचना दी गई है। अवर अभियंता शैलेंद्र यादव का कहना है कि सूचना के आधार पर सभी 14 लोगों की नए सिरे से पात्रता की जांच कराई जा रही है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल से भी बात की गई है। उन्हीं के माध्यम से स्थलीय सर्वे होना है। इनके अलावा जो अन्य लाभार्थी हैं, उनकी भी एक बार पड़ताल कराई जाएगी। यदि कोई अपात्र पाया जाएगा तो उनका नाम सूची से हटाकर उनके स्थान पर वास्तविक पात्र लाभार्थी को योजना को लाभ दिलाया जाएगा।