एक सप्ताह नहीं चलेगी ये ट्रेन, कहीं आपने भी तो नहीं बुक कराई टिकट? दिल्ली-कानपुर जाने वालों को झटका
उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। गर्मी के मौसम में महानगरों को जाने के लिए सात दिनों तक परेशानी होगी। मई के पहले सप्ताह में कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। भिवानी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया है । इस दौरान आरक्षण भी नहीं होगा ।
जागरण संवाददाता, भोगांव (मैनपुरी)। गर्मी के मौसम में महानगरों को जाने के लिए सात दिनों तक जिले के रेल यात्रियों को परेशानी होगी। मई के पहले सप्ताह में कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। भिवानी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया है।
जिले काे दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज व हरियाणा के शहरों से जोड़ने वाली दैनिक कालिंदी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। भिवानी से प्रयागराज के मध्य चलने वाली दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को मई के शुरुआती सप्ताह में निरस्त किया गया है।
बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन को एक से सात मई तक निरस्त किया गया है। प्रयागराज से भिवानी जाने वाली ट्रेन एक से सात मई तक निरस्त रहेगी। जबकि भिवानी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 30 अप्रैल से छह मई तक नहीं चलेगी।
रेलवे प्रशासन ने ट्रेन निरस्तीकरण को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। इस अवधि में आरक्षण भी नहीं होगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत मालवीय ने बताया कि निरस्तीकरण को लेकर सभी स्टेशनों पर जानकारी भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि काम पूरा होने के बाद ट्रेन का विधिवत संचालन होगा। एक सप्ताह तक ट्रेन निरस्त रहने से जिले के लोगों को दिल्ली व अन्य शहरों को जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ट्रेन से कटकर आठवीं के छात्र की मृत्यु
वहीं, फिरोजाबाद में आठवीं के एक छात्र की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव के पास मिले बैग में रखे कापी-किताब से उसकी पहचान कर घरवालों को सूचना दी। नारखी निवासी महेश कुमार किसान हैं। उनका इकलौता बेटा 14 वर्षीय लवकुश दबरई स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में आठवीं का छात्र था।
होली पर उसकी मां धनदेवी अपने भाई विकास के यहां टीचर्स कालोनी, रामगढ़ आईं थी। होली की छुट्टी पर लवकुश भी मां के पास गया था। सोमवार सुबह विद्यालय से फोन गया कि मंगलवार को परीक्षा है। इस पर लवकुश शाम को सात बजे घर से विद्यालय जाने की बात कहकर निकला।
दो घंटे बाद मटसेना पुलिस ने सूचना दी कि लवकुश का शव दौंकेली में रेलवे ट्रैक पर मिला है। इस पर स्वजन रोते हुए पहुंचे। थाना प्रभारी मटसेना शिव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेन से कटकर मृत्यु की बात सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।