पुलिस युवक से थाने में कर रही थी पूछताछ, तभी अचानक युवक हो गया बेहोश- इसके बाद जब परिजनों को पता चला तो...
थाना कुरावली के गांव जखौआ निवासी सुलोचना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई दिलीप के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा फर्जी बैंक चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। जिसमें जांच चल रही है। इसी दौरान गांव के निवासी राजेश ने उससे संपर्क किया और कहा कि 2.60 लाख रुपये दो तो मैं तुम्हारे भाई को केस से बचा लूंगा।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : अवैध वसूली के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। अचेत हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से सैफई रेफर कर दिया गया। युवक के स्वजन ने पुलिस पर यातना देने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस आरोप को झूठा बता रही है।
ठगी से जुड़ा है मामला
थाना कुरावली के गांव जखौआ निवासी सुलोचना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई दिलीप के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा फर्जी बैंक चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। जिसमें जांच चल रही है।
इसी दौरान गांव के निवासी राजेश ने उससे संपर्क किया और कहा कि 2.60 लाख रुपये दो तो मैं तुम्हारे भाई को केस से बचा लूंगा। सुलोचना के मुताबिक उसने 1.75 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए। जबकि 85 हजार रुपये नकद दिए। बाद में उसे पता चला कि राजेश ने उसके साथ ठगी की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पूछताछ के दौरान बिगड़ गई हालत
सोमवार शाम राजेश को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। यहां पूछताछ के दौरान अचानक राजेश की हालत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। वह अचेत हो गया। पुलिसकर्मी उसे अज्ञात मरीज के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली ले गए। जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई रेफर कर दिया गया। स्वजन ने पुलिस पर यातना देने का आरोप लगाया है। वहीं एसओ कुरावली विनोद कुमार ने बताया कि राजेश को किसी प्रकार की यातनाएं नहीं दी गई। अचानक उसकी हालत बिगड़ गई थी। सैफई में उसका इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट से सही जानकारी सामने आ जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।