Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस युवक से थाने में कर रही थी पूछताछ, तभी अचानक युवक हो गया बेहोश- इसके बाद जब परिजनों को पता चला तो...

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 07:48 PM (IST)

    थाना कुरावली के गांव जखौआ निवासी सुलोचना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई दिलीप के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा फर्जी बैंक चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। जिसमें जांच चल रही है। इसी दौरान गांव के निवासी राजेश ने उससे संपर्क किया और कहा कि 2.60 लाख रुपये दो तो मैं तुम्हारे भाई को केस से बचा लूंगा।

    Hero Image
    Mainpuri News : ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है मामला।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी : अवैध वसूली के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। अचेत हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से सैफई रेफर कर दिया गया। युवक के स्वजन ने पुलिस पर यातना देने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस आरोप को झूठा बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी से जुड़ा है मामला

    थाना कुरावली के गांव जखौआ निवासी सुलोचना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई दिलीप के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा फर्जी बैंक चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। जिसमें जांच चल रही है।

    इसी दौरान गांव के निवासी राजेश ने उससे संपर्क किया और कहा कि 2.60 लाख रुपये दो तो मैं तुम्हारे भाई को केस से बचा लूंगा। सुलोचना के मुताबिक उसने 1.75 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए। जबकि 85 हजार रुपये नकद दिए। बाद में उसे पता चला कि राजेश ने उसके साथ ठगी की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

    पूछताछ के दौरान बिगड़ गई हालत

    सोमवार शाम राजेश को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। यहां पूछताछ के दौरान अचानक राजेश की हालत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। वह अचेत हो गया। पुलिसकर्मी उसे अज्ञात मरीज के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली ले गए। जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।

    हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई रेफर कर दिया गया। स्वजन ने पुलिस पर यातना देने का आरोप लगाया है। वहीं एसओ कुरावली विनोद कुमार ने बताया कि राजेश को किसी प्रकार की यातनाएं नहीं दी गई। अचानक उसकी हालत बिगड़ गई थी। सैफई में उसका इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट से सही जानकारी सामने आ जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner