यूपी में सोते समय भाई-बहन को सांप ने काटा, 10 साल की बच्ची की मौत; बालक की हालत गंभीर
मैनपुरी के करहल क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी। नगला सभा गांव में ननिहाल आई 10 वर्षीय बालिका शालिनी और उसके 5 वर्षीय ममेरे भाई कार्तिक को बिस्तर पर चढ़े सांप ने काट लिया। शालिनी की मृत्यु हो गई जबकि कार्तिक गंभीर हालत में सैफई अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के नगला सभा में ननिहाल आई 10 वर्षीय बालिका और उसके पांच वर्षीय ममेरे भाई को बेड पर चढ़े सर्प ने डस लिया। जिससे बालिका की मृत्यु हो गई जबकि बालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बालक को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी होते ही गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने दो घंटे तक की तलाश की, लेकिन सर्प पकड़ में नहीं आ सका है।
करहल क्षेत्र के नगला सभा में 10 वर्षीय शालिनी और उसके मामा का पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक सोमवार की रात कमरे में पड़े बेड पर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे जहरीले सर्प ने बेड पर चढकर शालिनी और कार्तिक को काट लिया। सर्प डसते ही दोनों बच्चे नीद से जाग गए। शोर सुनकर स्वजन भी आ गए।
इस बीच दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें मेडिकल कालेज सैफई ले जाया गया। जहां शालिनी की मृत्यु हो गई। जबकि कार्तिक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के सेक्शन अधिकारी शिवम पाठक टीम के साथ गांव पहुंचे। जहां टीम ने दो घंटे तक सर्प की तलाश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।