Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली से घायल प्रेमी की सैफई अस्पताल में मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 03:58 AM (IST)

    प्रेमिका की हत्या करने के बाद युवक ने अपनी कनपटी पर दाग ली थी गोली जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंधों की पुष्टि

    Hero Image
    गोली से घायल प्रेमी की सैफई अस्पताल में मौत

    गोली से घायल प्रेमी की सैफई अस्पताल में मौत

    संसू, बेवर : युवती की हत्या कर खुद की कनपटी पर गोली दागने वाले युवक की इलाज के दौरान सैफई अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के खिलाफ हत्या और तमंचा बरामद होने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के लिए सर्विलांस टीम का सहारा लिया गया है। पुलिस ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की पुष्टि हुई है। कस्बा बेवर के मुहल्ला काजीटोला निवासी सोनी शाक्य की किशनी के गांव बैरागपुर निवासी अंकित शाक्य के बीच दोस्ती थी। बुधवार दिन में करीब तीन बजे बेवर क्षेत्र में गग्गरपुर फ्लाईओवर से कुछ दूर रास्ते किनारे अंकित शाक्य ने सोनी की दो गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद अपनी कनपटी में गोली दाग ली थी। सैफई में इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। दूसरी ओर सोनी के पिता सुशील कुमार ने तहरीर पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा परिवर्तित कर दिया है। इसके साथ ही अंकित शाक्य के पास से तमंचा बरामद होने की एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। अंकित ने सोनी की हत्या करने के बाद खुदकुशी क्यों की, इस बात का पता लगाया जा रहा है। एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि अब तक की जांच से स्पष्ट हो गया है कि अंकित ने सोनी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी थी। शव लेने को तैयार नहीं थे अंकित के स्वजन गोली लगने के बाद भी स्वजन, अंकित का हाल जानने सैफई नहीं गए। मौत की सूचना पर भी स्वजन शव लेने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस के समझाने पर स्वजन शव लेने के लिए इटावा रवाना हुए। पुलिस के मुताबिक अंकित के स्वजन उसकी हरकतों से काफी परेशान थे। इसी नाराजगी में वे शव लेने के लिए तैयार नहीं थे। गुरुवार शाम शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया। छात्रों के सामने हुई थी घटना, बनाया वीडियो घटना के समय कुछ छात्र साइकिल से उसी सड़क से गुजर रहे थे। थोड़ी दूरी पर सामने अंकित को फायरिंग करते देख छात्र रुक गए। एक छात्र वीडियो बनाने लगा, तभी अंकित ने खुद को गोली मार ली। हालांकि वीडियो में पूरा घटनाक्रम स्पष्ट नहीं हो रहा है। लेकिन, वीडियो में हो रही छात्रों की बातचीत से साफ हो रहा है कि अंकित ने खुद को गोली मारी है। घटना से पहले मीटिंग स्थल पर गया था युवक सोनी नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी करती थी। बुधवार को वह कृष्णा मैरिज होम में आयोजित मीटिंग में गई थी। आसपास लगे वीडियो फुटेज से पता चला है कि अंकित, सोनी से मिलने मीटिंग स्थल पर गया था। करीब पौने दो बजे वह मैरिज होम से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद सोनी भी मीटिंग स्थल से बाहर निकल गई थी। वाट्सएप चेट से हुई दोनों के बीच प्रेम संबंधों की पुष्टि पुलिस द्वारा अब तक हासिल किए गए वाट्सएप चेट से स्पष्ट हो रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। अंकित ने सोनी से मिलने आने को मैसेज भी किया था। दोनों की ओर से मैसेज का आदान-प्रदान होता था। सर्विलांस के जरिए पता चला कि अंकित घटना से एक घंटे पहले फ्लाईओवर के पास पहुंच गया था। कुछ देर बाद सोनी भी वहां पहुंच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें