यूपी के इस जिले में दो युवतियों ने साथ जीने मरने की खाई कसम... छह साल की दोस्ती के बाद शादी पर अड़ी सहेलियां
मैनपुरी के एक गांव में दो युवतियों के बीच छह साल तक साथ पढ़ने और रहने के दौरान प्यार हो गया। उन्होंने नोटरीकृत शपथ पत्र पर साथ रहने की इच्छा जताई है। जानकारी होने पर एक युवती के परिवार ने उसे घर से बाहर निकलने से रोक दिया। दूसरी युवती अपनी सहेली का साथ पाने के लिए पुलिस की मदद लेने की बात कर रही है।

जागरण टीम, मैनपुरी। थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल साथ पढ़ने और साथ रहने के दौरान दो युवतियों के बीच प्यार हो गया। दोनों ने 26 अगस्त को शपथ पत्र को नोटरी करा लिया। इसके अनुसार दोनों साथ रहना चाहती हैं। जानकारी होने पर एक युवती के स्वजन ने उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। वहीं दूसरी युवती अपनी सहेली का साथ पाने के लिए पुलिस की मदद लेने की बात कह रही है।
थाना करहल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती छह साल से पड़ोसी गांव की युवती के साथ स्कूल में पढ़ती थी। दोनों अधिकतर साथ में ही रहकर समय गुजारती। पहले तो स्वजन ने इसे नजर अंदाज किया लेकिन इस बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए और जीने मरने की कसम खा ली। जानकारी होने पर एक युवती के स्वजन ने दोनों के मिलने पर बंदिशें लगाईं।
एक साथ रहने का शपथपत्र भी तैयार कराया
इस बीच दोनों ने 26 अगस्त को एक साथ रहने के लिए शपथ पत्र तैयार कराया। इसकी नोटरी भी कराई। इसमें कहा कि हम छह साल से साथ रहते आ रहे हैं। हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। हमने फैसला कर लिया है कि हमेशा साथ रहेंगे।
स्वजन की पाबंदी के बाद दोनों परेशान
यदि स्वजन हमें अलग करने की कोशिश करते हैं तो यह गलत होगा। इसके बाद से ही एक युवती के स्वजन ने उसके घर से बाहर जाने और दूसरी युवती से मिलने पर पाबंदी लगा दी। इससे दोनों परेशान हैं और अब किसी तरह एक दूसरे का साथ चाहती हैं। वहीं दूसरी सहेली इससे काफी परेशान हो गई है। वह अपनी सहेली के साथ ही रहना चाहती है। उसने कहा कि यदि उसकी सहेली के घर वाले नहीं माने तो वह पुलिस का सहारा लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।