Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR In UP: 'एसआईआर पर संदेह बरकरार' रामगोपाल यादव ने की स्पष्टीकरण की मांग, नशीले कफ सिरप पर सरकार को घेरा

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 12:43 PM (IST)

    प्रोफेसर रामगोपाल यादव का कहना है कि एसआईआर को लेकर लोगों के मन में अभी भी संदेह बना हुआ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस विषय पर स्पष्ट ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    करहल में बातचीत के दौरान रामगाेपाल यादव व अन्य सपा नेता। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण. करहल। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव का मानना है कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर लोगाें को काफी संदेह और शंका है।। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि जो लोग अपने घरों पर नहीं मिल रहे हैं, उन्हें बीएलओ अनुपस्थित दिखा रहे हैं। इससे उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) क्षेत्र में लगे बीएलओ (बूथ लेवर ऑफिसर) का सहयोग कर रहे हैं और कमियां सामने आने पर चुनाव आयोग को भी अवगत कराया जा रहा है। यह बातें प्रो. रामगोपाल यादव ने करहल में सपा की एक बैठक में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी की बैठक में बोले रामगोपाल यादव


    कस्बे के बापास रोड स्थित रोहित पैलेस में समाजवादी पार्टी संगठन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्‍य सभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के लोगाें के गणना प्रपत्र भरवाने में और उन्‍हें उन्हें ऑनलाइन कराने में मदद करें। उन्‍होंने कहा कि लोग बीएलओ को भी पूरी तरह सहयोग करें। इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और लोगों को हो रही परेशानियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब केंद्रीय सत्ता के नजदीकी लोगाें की कंपनी को लाभ दिलाने की साजिश है। इससे आम लोग परेशान हुए हैं।

    नशीले कफ सिरप पर बोले सपा नेता


    नशीले कफ सिरप के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस कांड में जुड़े हुए जो लोग हैं, उनका बंटवारा मुख्यमंत्री ने खुद कराया था। मुख्यमंत्री ने सजातीय माफियाओं को काम बांट दिए थे। यह हजारों करोड़ का मामला है। इसमें सही से जांच हो तो सच सामने आ जाएगा लेकिन यह डबल इंजन की सरकार जांच करेगी नहीं।

    ये रहे मौजूद

    इस दौरान विधायक तेज प्रताप सिंह यादव, एमएलसी मुकुल यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष डॉ. रामकुमार यादव, चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम, ब्लाक प्रमुख नीरज यादव, बृज कुमार यादव, राम नारायन बाथम, पूर्व सभासद आजम खान, खालिद अख्तर, सत्य प्रकाश यादव, शिशुपाल सिंह, प्रवीन सक्सेना, बबलू सभासद आदि मौजूद रहे।