आरयूवी बढ़ा रहा मुश्किल, ट्रैक पर बैठे ग्रामीण
अव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक पर जाम लगाकर नारेबाजी की।
करहल, मैनपुरी : आरयूवी (रोड अंडर ब्रिज) की वजह से होने वाली अव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक पर जाम लगाकर नारेबाजी की। क्षेत्र के गांव ककवाई-हरवाई के ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा जो आरयूवी बनवाया गया है, वह परेशानियां पैदा करता है। बारिश का पानी अभी तक पुल में भरा हुआ है। जिसकी निकासी के कोई प्रबंध नहीं कराए गए हैं। गांव वालों को लंबी दूरी तय करके आना-जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को होती है। आरोप है कि बार-बार मांग के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।