शहर में छापा, सीज किया 80 बोरी पास्ता
त्योहार पर सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को चला अभियान नौ सैंपल भरे लाइसेंस न मिलने पर एक दुकानदार को नोटिस

जासं, मैनपुरी: होली के त्योहार पर उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मिलावट रहित का खाद्यान्न उपलब्ध कराने को सक्रिय खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को शहर में छापेमारी की। सरसों तेल, बिस्किट और बेसन समेत आठ नमूने भरे गए, जबकि 80 बोरी पास्ता सीज किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी डा. टीआर रावत ने बताया कि बुधवार को टीम ने शहर की मंडी झम्मनलाल में पन्नालाल विनोद कुमार के यहां छापा मारा। कार्रवाई के दौरान यहां से बूरा, सरसों का तेल और बिस्किट समेत तीन नमूने भरे गए, जबकि 50 किलो बूरा, पांच गत्ता ब्रेकरी बिस्किट सीज किया गया। इस दौरान गंदगी के बीच बिना लाइसेंस बताशे बनाने पर निर्माता को नोटिस दिया गया।
टीम ने इसके बाद इसी मंडी में ही पन्नालाल दिनेश कुमार की फर्म पर कार्रवाई की, यहां से पास्ता, बिस्किट और बेसन के तीन नमूने लिए, जबकि 48 हजार रुपये कीमत का 80 बोरी पास्ता सीज कराया। इसके बाद टीम ने यहीं के कल्लू उर्फ अनूप कुमार के यहां से सरसों तेल के दो नमूने लिए गए।
अभिहित अधिकारी ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। परिणाम आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से होली त्योहार पर अत्यधिक रंगीन खाद्य पदार्थों का सेवन न करने को कहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम सुंदर पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा, राजीव कुमार शामिल थे। कुपोषित बच्चों के अभिभावक करें गोवंश का पालन
जागरण टीम,मैनपुरी : आबकारी-मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत कान्हा पशु आश्रय से ज्योति खुर्द निवासी शिव नरेश और कछपुरा निवासी सुभाष चंद्र को एक-एक गाय सौंपी।
आबकारी मंत्री ने कहा कि सुपुर्दगी में ली जा रही गाय की सही से देखभाल करें और खुला न छोड़ें। सहभागिता योजना के तहत प्रति गोवंश नौ सौ रुपये प्रतिमाह पालक को उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि गो संरक्षण केंद्रों में उपलब्ध दुधारू गायों को कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाए, ताकि गाय का दूध पीकर कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द सुपोषण की श्रेणी में लाया जा सके। गाय के दूध से स्वास्थ्य अच्छा होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविद तोमर आदि उपस्थित रहे।
करहल और कुसमरा में गोवंश को खिलाई दवा
करहल गोशाला में एसडीएम रतन कुमार वर्मा, ईओ प्रभात रंजन यादव ने गोवंश गुड़ व केले खिलाने के साथ पेट के कीड़े मारने की सभी दवाई खिलाई गई। इस मौके सुरेश आर्य , डा. कुलदीप द्विवेदी, अवनेंद्र, राजा, राजेन्द्र सुमेर, मौजूद रहे।
कुसमरा के बेवर मार्ग पर स्थित कान्हा गो आश्रय पर पूजन करने के बाद दवापान, गर्भ परीक्षण व कृत्रिम गर्भाधान कराया गया। पशु चिकित्सक डा. एनएल शर्मा व डॉ राघवेन्द्र सिंह ने इसकी जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक अमित मिश्रा, नवीन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।