Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    46,547 कार्डधारकों का राशन बंद... यूपी के इस जिले में E-KYC से दूरी लोगों को पड़ी भारी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    मैनपुरी जिले में ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने वाले 46547 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। खाद्य एवं रसद आयुक्त के आदेश पर यह सख्ती की गई है। राशन प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को डीलर के पास ई-पास मशीन से बायोमीट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। सत्यापन के बाद ही राशन मिलेगा अन्यथा कार्ड निरस्त हो सकता है।

    Hero Image
    मैनपुरी में भारी पड़ी ई-केवाइसी से दूरी, 46547 का राशन बंद।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। ई-केवाइसी के कार्य में बरती जा रही लापरवाही उपभोक्ताओं को आखिरकार भारी पड़ गई। जिले में 46,547 उपभोक्ताओं का राशन तीन माह के लिए बंद कर दिया गया है। विभागीय पोर्टल और ई-पास मशीन पर भी इनके नाम को ब्लाक किया गया है। वितरण तिथि पर डीलर के पास रखी ई-पास मशीन से अपना बायोमीट्रिक सत्यापन कराने के बाद ही वितरण व्यवस्था सुनिश्चित हो पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन माह तक नहीं मिलेगा उपभोक्ताओं को सरकारी राशन

    राशन वितरण में मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने प्रत्येक कार्डधारक और कार्ड में शामिल प्रत्येक सदस्य के लिए ई-केवाइसी को अनिवार्य कर दिया है। आरंभिक जांच कराई तो उसमें पेंशनर, सरकारी कर्मचारी और मृतक मिलाकर 10 हजार से ज्यादा अपात्र मिल चुके थे। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लाभार्थी अपनी ई-केवाइसी नहीं करा रहे थे।

    ई-केवाइसी से आधार सत्यापन होगा अनिवार्य

    आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग भूपेंद्र एस चौधरी ने 20 अगस्त को भेजे आदेश में स्पष्ट कर दिया था कि 31 अगस्त तक ई-केवाइसी से दूरी बनाने वाले उपभोक्ताओं का राशन निलंबित कर दिया जाएगा। जिले में 3,32,483 राशनकार्ड हैं। इनमें से 46,547 द्वारा निरंतर बरती जा रही अनदेखी के कारण उनका राशन तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है। नवंबर माह तक इन्हें राशन नहीं मिलेगा।

    आयुक्त खाद्य एवं रसद के आदेश पर हुई सख्ती, वितरण दुकान पर ई-पास मशीन को कराना होगा सत्यापन

    राशन के लिए सभी को अपने डीलर के यहां वितरण तिथि पर पहुंचकर ई-पास मशीन से बायोमीट्रिक सत्यापन कराना होगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही राशन मिल सकेगा।

    यह है व्यवस्था

    निलंबित राशनकार्ड से संबंधित उपभोक्ता को वितरण तिथि पर अपने डीलर के यहां पहुंचकर ई-पास मशीन से बायोमीट्रिक सत्यापन कराना होगा। मशीन द्वारा सत्यापन पूर्ण होने के बाद अगली वितरण तिथि से राशन नियमित किया जाएगा। यदि अक्टूबर तक सत्यापन नहीं कराते हैं तो पोर्टल से राशनकार्ड को ही निरस्त कर दिया जाएगा।

    निरंतर अनदेखी करने वालों का राशन निलंबित कर दिया गया है। ई-केवाइसी कराने वालों को ही राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। - रमन मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी।

    comedy show banner
    comedy show banner