Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्षाबंधन आज, गुलजार हुए बाजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 05:00 AM (IST)

    शहर के बाजारों में खरीदारी को खूब ग्राहक उमड़े। बहनों ने राखियां खरीदी। वहीं उपहार खरीदने को भाइयों ने वरीयता दी। इस अवसर पर कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई।

    Hero Image
    रक्षाबंधन आज, गुलजार हुए बाजार

    जासं, मैनपुरी: भाई और बहन के अटूट प्रेम बंधन का त्योहार रक्षाबंधन आज (रविवार) मनाया जाएगा। शनिवार को शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए भाई और बहनों की भीड़ उमड़ी। बहनों ने राखियां खरीदीं तो भाइयों उपहार।

    रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधती हैं। भाई उपहार देकर उन्हें सुरक्षा का संकल्प देते हैं। शनिवार को शहर के आगरा रोड, सदर बाजार, लेनगंज, सराफा बाजार, कचहरी रोड बाजार, देवी रोड बाजार, करहल चौराहे पर सजी विभिन्न दुकानों पर बहनें भाइयों की कलाइयों के लिए राखी खरीदती दिखीं। इसके अलावा बहनों ने भाई-भाभी के लिए भी राखी और लुंबे खरीदे। शहर के विभिन्न गिफ्ट गैलरियों में भाई अपनी बहनों को दिए जाने वाले उपहार खरीदते दिखे। ज्वैलरी, कास्मेटिक आदि की दुकानों पर भी महिलाएं खरीदारी करती रहीं। त्योहार पर भेजने के लिए नागरिकों ने घेवर और फैनी की दुकानों पर भी खरीदारी की। कपड़ों की भी खरीदारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर और कस्बों के बाजारों में अन्य सामान के अलावा कपड़ों की खूब खरीदारी हुई। बच्चों के लिए इस बार होजरी शूट, जैकेट शूट विद पार्टी वियर और बालिकाओं के लिए लांचा की मांग रही। बच्चों के कपड़े की दुकान संचालित करने वाले सुभाष मिश्रा ने बताया कि इस बार बाजार ठीक रहा है। दुकानों पर महिलाओं की भीड़

    शनिवार को ज्वैलर्स, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें महिलाओं से भरी रहीं तो चूड़ियों की दुकानों पर भी भीड़ बनी रही। घेवर और फैनी के साथ दूसरी मिठाइयां भी खरीदी गईं। मेंहदी कीप भी बहुतायत में खरीदे गए। ऐसे में शहर के अधिकांश बाजार भीड़ से गुलजार रहे। रक्षाबंधन पर नहीं रहेगी भद्रा

    इस साल श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त को है। त्योहार पर पिछले वर्षों की तरह इस बार भद्रा नहीं रहेगी। ऐसे में पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। हालांकि, रविवार को राहु काल शाम 5.17 से शुरू होगा, जो शाम 6.52 बजे समाप्त होगा। इस अवधि में बहनें राखी बांधने से परहेज करें। आचार्य शीलनामाचार्य ने बताया कि त्योहार पर धनिष्ठा नक्षत्र और शोभन योग रहेगा, जो भाई- बहन के संबंधों को और मजबूत करेगा।