Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे ट्रैक को बिजली देगा भोगांव का पावर हाउस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 04:29 AM (IST)

    ट्रेनों को बिजली इंजन से संचालित करने के लिए पूरे ट्रैक को भोगांव पावर हाउस से बिजली मिलेगी। सीआरएस के निरीक्षण के बाद भोगांव में बनाए गए पावर हाउस को ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूरे ट्रैक को बिजली देगा भोगांव का पावर हाउस

    संसू, भोगांव : ट्रेनों को बिजली इंजन से संचालित करने के लिए पूरे ट्रैक को भोगांव पावर हाउस से बिजली मिलेगी। सीआरएस के निरीक्षण के बाद भोगांव में बनाए गए पावर हाउस को शुरू कर दिया गया है। इस पावर हाउस से शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनों को बिजली की आपूर्ति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट को 106 किमी के दायरे में विद्युतीकृत किया गया है। गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस रूट पर ट्रेनों को बिजली इंजन से संचालित करने की संभावना बढ़ गई है। रूट पर बिजली आपूर्ति के लिए भोगांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बनाए गए 132/25 केवी क्षमता के पावर हाउस का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस पावर हाउस से पूरे ट्रैक को 25 हजार वोल्टेज उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों की निगरानी में पूरे ट्रैक को बिजली उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। पावर हाउस का संचालन शुरू होते ही यहां पर सुरक्षा संरक्षा के इंतजामों को पूरा किया जा रहा है। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन इटावा के उप मुख्य विद्युत अभियंता रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि भोगांव ट्रैक्शन सब स्टेशन के संचालन के बाद अब शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद के बीच ट्रेनों को बिजली इंजन से संचालित करने के लिए जरूरी वोल्टेज हर समय उपलब्ध रहेंगे। - यूपीपीसीएल से हुआ रेलवे का करार

    भोगांव कर्षण उपकेंद्र को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड बिजली मुहैया कराएगा। फर्रुखाबाद के नीम करोरी स्थित यूपीपीसीएल के पावर हाउस से नई लाइन आपूर्ति के लिए तैयार कराई गई है। रेलवे और यूपीपीसीएल के बीच आपूर्ति को लेकर पहले ही करार हो चुका है।