नौकरी के साथ आप भी कर सकते हैं डिप्लोमा, यूपी में शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी नई व्यवस्था
मैनपुरी में प्राविधिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है जिसके तहत नौकरी करने वाले लोग भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह सुविधा राजकीय और मान्यता प्राप्त संस्थानों में शुरू की गई है। इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं जैसे कार्यस्थल 50 किमी के दायरे में होना चाहिए और एक वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक है। प्रवेश जून से 15 अगस्त तक होंगे।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। पालीटेक्निक करने के बाद अब तक रोजगार मिलता था, लेकिन शासन की नई व्यवस्था के अनुसार अब नौकरी करने वाले भी पालीटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्थानों में यह व्यवस्था संचालित की है। इसी वर्ष से नई व्यवस्था के अंतर्गत प्रवेश और पढ़ाई का सशर्त कार्य आरंभ किया जाएगा।
पालीटेक्निक से डिप्लोमा कोर्स को लेकर विद्यार्थियों में खासा रुचि होती है। सोच है कि यदि कोर्स किया है तो अच्छे संस्थान में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन शासन ने अब पालीटेक्निक से कोर्स करने की चाह रखने वालों को नई सुविधा दी है। किसी भी संस्थान में नौकरी करने वाले भी निर्धारित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेकर पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार का कहना है कि इसी सत्र से यह व्यवस्था आरंभ हो रही है। कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव वाले कोई भी नौकरीपेशा अपनी पसंद के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। इस पढ़ाई से उनकी नौकरी पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। शासन ने ऐसे लोगों के लिए सायंकालीन कक्षाओं की व्यवस्था की है। जून से आरंभ होकर 15 अगस्त तक प्रवेश से संबंधित प्रक्रिया संचालित रहेगी।
उनका कहना है कि शासन की व्यवस्था में कुछ शर्त भी शामिल हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए उनका कार्यस्थल संबंधित पालीटेक्निक से लगभग 50 किमी की परिधि में ही होना चाहिए। इतना ही नहीं, उनके पास कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव भी अनिवार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।