Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से इन्कार पर किशोरी ने की फंदा लगाकर खुदकुशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 05:00 AM (IST)

    प्लाट की मांग पूरी न होने पर बुआ ने पुत्र के साथ शादी से इन्कार कर दिया था। किशोरी के नाबालिग भाई ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच करने में जुट गई है।

    Hero Image
    शादी से इन्कार पर किशोरी ने की फंदा लगाकर खुदकुशी

    संसू, कुसमरा, मैनपुरी : पहले तो बुआ ने अनाथ किशोरी को बरगला कर अपने बेटे के साथ शादी के लिए तैयार कर लिया। बाद में दहेज मिलने में आनाकानी हुई तो शादी से इन्कार कर दिया। इससे क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी के छोटे भाई ने थाने में तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा कुसमरा के यादव नगर निवासी अशोक कुमार कपड़ा व्यवसायी थे। दो साल पहले कपड़ा व्यवसायी और उनकी पत्नी सोनू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दंपती की मौत से उनकी बेटी तान्या, पुत्र हर्ष और हैप्पी अनाथ हो गए। तीनों की उम्र इस समय क्रमश: 17, 15 और 11 वर्ष है। पिता की मौत के बाद तीनों बच्चे किसी प्रकार अपना जीवन जीने लगे। इस दौरान बच्चों की बुआ मिथलेश देवी निवासी मथुरा ने उनके पास आना-जाना शुरू कर दिया। तान्या और हर्ष ने अपने पिता की दुकान को संभाला तो गाड़ी पटरी पर चल निकली। एक्सीडेंटल क्लेम से भी अच्छी खासी रकम मिल गई। घर में किसी प्रकार की कमी नहीं थी।

    मंगलवार रात हर्ष और हैप्पी अपने कमरे में सोने चले गए। तान्या दूसरे कमरे में सोने चली गई। बुधवार सुबह हर्ष बहन के कमरे में पहुंचा तो शव फंदे पर लटका था। मुहल्ले के लोग और पुलिस भी पहुंच गई। हर्ष ने घटना को खुदकुशी बताया है। हर्ष के मुताबिक माता-पिता की मौत के बाद बुआ मिथलेश देवी, फूफा कमलेश, फुफेरे भाई धर्मेंद्र और राहुल आने-जाने लगे थे। धर्मेंद्र की उम्र इस वर्ष 32 वर्ष है। मिथलेश देवी ने तान्या को धर्मेंद्र के साथ विवाह करने के लिए राजी कर लिया। इसके साथ ही करीब आठ लाख रुपये के जेवर, पांच लाख रुपये की नकदी और संपत्ति के कागज भी अपने पास रख लिए।

    बुआ के समझाने पर तान्या, धर्मेंद्र से विवाह करना चाहती थी, हर्ष इसके लिए तैयार नहीं था। लेकिन तान्या की जिद के आगे उसने भी शादी के लिए हामी भर दी थी। कुछ दिन पहले बुआ ने एक प्लाट की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की मांग शुरू कर दी। हर्ष ने विरोध किया तो बुआ ने धर्मेंद्र के साथ तान्या की शादी से इन्कार कर दिया। यह बात तान्या बर्दाश्त नहीं कर सकी। वह काफी परेशान चल रही थी। मंगलवार रात बुआ का फोन आने के बाद तान्या और परेशान हो गई थी। इसको लेकर तान्या ने खुदकुशी कर ली। घटना की तहरीर हर्ष ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ किशनी अजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग बताया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।