Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पांच मिनट में पास हो गए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 06:04 AM (IST)

    साल भर बाद नगर पालिका बोर्ड की बैठक में खूब हंगामा हुआ। किसी भी प्रस्ताव पर न चर्चा हुई। नामित सभासदों में रोष जताया।

    Hero Image
    पांच मिनट में पास हो गए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव

    जासं, मैनपुरी : लाकडाउन की वजह से साल भर बाद हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। निर्वाचित और नामित सभासदों के बीच खींचतान के साथ ही महज पांच मिनट में करोड़ों रुपये के प्रस्तावों पर मुहर लग गई। किसी भी प्रस्ताव पर कोई चर्चा न होने से नामित सभासदों का रोष बढ़ता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 मार्च 2020 के बाद शनिवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन कराया गया। साल भर बाद हुई बैठक में सभी सभासदों और अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिज्ञासा थी कि बैठक मे नए प्रस्तावों पर चर्चा होगी और कुछ नई योजनाओं का तोहफा मिलेगा, लेकिन इसका बिल्कुल उलट हुआ। एक सभासद द्वारा जैसे ही सभी प्रस्तावों के स्वीकार होने की बात कही गई, नामित सभासदों ने विरोध शुरू कर दिया।

    विरोध इस बात पर हुआ कि प्रस्ताव पढ़कर सुनाए जाएं, लेकिन निर्वाचित सभासदों द्वारा ऐसा नहीं किया गया। देखते ही देखते निर्वाचित और नामित सभासदों के बीच हंगामा शुरू हो गया। तू-तू, मै-मै से नौबत अभद्रता तक आ पहुंची। बाद में कुछ सभासदों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच निर्वाचित सभासदों ने सभी प्रस्तावों के स्वीकार होने की बात कह दी। बाद में अधिशासी अधिकारी लालचंद भारती द्वारा पांच मिनट के अंदर ही बैठक खत्म होने की घोषणा कर दी। इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

    - सिटी पोस्ट आफिस के पास बन रहे पिक शौचालय के ऊपरी तल पर महिलाओं के लिए मार्केट बनवाया जाएगा। साथ ही लिफ्ट भी लगवाई जाएगी।

    - चित्रगुप्त इंटर कालेज के सामने रिक्त भूमि पर बच्चों के लिए आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

    - मुहल्ला बागवान में पुरानी बच्चा जेल के पास शिव मंदिर के जीर्णोद्वार का काम कराया जाएगा।

    - गौशाला में मंदिर की स्थापना कराई जाएगी।

    - ज्योंती तिराहा पर वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापना पर मुहर लगाई गई।

    - जेल चौराहा और भांवत चौराहा पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की मूर्ति स्थापित कराने पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में विकास कार्यों को ही वरीयता दी गई है। सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्ड में निर्माण कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे गए थे। जनमानस के हितों से जुडे़ सभी कार्यों को बोर्ड की बैठक मे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है।

    मनोरमा, पालिकाध्यक्ष