Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बनेगा नया बाईपास, आगरा ADM को सौंपी गई जमीन अधिग्रहण की जिम्मेदारी

    By Himanshu YadavEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 22 May 2025 06:34 PM (IST)

    मैनपुरी में जाम से निजात दिलाने के लिए नया बाईपास बनेगा। इसके लिए भोगांव और मैनपुरी तहसील के नौ गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आगरा के एडीएम के नेतृत्व में एक समिति किसानों से संवाद करेगी और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगी। किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा।

    Hero Image
    नए बाइपास के लिए जमीन अधिग्रहण कराएंगे एडीएम आगरा

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। प्रस्तावित नए बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए छह सदस्यीय समिति किसानों से संवाद करेगी। अधिग्रहण के लिए एडीएम आगरा के नेतृत्व वाली समिति अगले महीने कार्रवाई शुरू कर सकती है।

    बाइपास के पहले चरण में भोगांव और मैनपुरी तहसील के नौ गांवों की जमीन का अधिग्रहण होना है। शिकोहाबाद-भोगांव फोरलेन हाईवे पर मैनपुरी नगर में लगने वाले जाम से निजात के लिए नया बाइपास बनवाया जा रहा है।

    शासन ने निर्माण को मंजूरी देकर पहले चरण में 59 करोड़ की राशि को स्वीकृत किया था। इस राशि से किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। भोगांव क्षेत्र के गांव भदौरा के पास से शुरू होने वाले बाइपास के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई जून में शुरू होने की संभावना है। बाइपास के लिए चिन्हित जमीन से संबंधित किसानों का विवरण तैयार कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीएम आगरा के नेतृत्व में छह सदस्यीय समिति जमीन की खरीद करेगी। इस समिति में जिले के एडीएम, संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, संबंधित ग्रामसभा के प्रधान को शामिल किया जा सकता है। भूमि अधिग्रहण के लिए समिति को नामित जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

    समिति का गठन होते ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड एके अरुण ने बताया कि समिति में अधिकारियों के नाम जल्द तय कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

    बाइपास के पहले चरण में 15.1 किमी लंबी सड़क के लिए लिए भोगांव तहसील के गांव राजलपुर, कछपुरा, दिवन्नपुर चौधरी, टिकसुरी, ब्यौंती खुर्द, सिवाई भदौरा, मेरपुरा सूजापुर, मंछना व मैनपुरी तहसील के गांव औडेन्य पडरिया की जमीन अधिग्रहित की जानी है। सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द किसानों के नाम तय कर दिए जाएंगे।

    अधिकतम चार गुना मिल सकता है मुआवजा

    नए बाइपास के लिए जमीन देने वाले किसानों को निर्धारित सर्किल रेट से अधिकतम चार गुना तक मुआवजा दिया जा सकता है। चिह्नित जमीनों के काश्तकारों के नाम तय करने का काम भोगांव तहसील में शुरू करा दिया गया है। यह काम जून के पहले सप्ताह में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।