Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सभासदों ने नगर पालिका कार्यालय में डाले ताले

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 06:44 AM (IST)

    तूल पकड़ता जा रहा है चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद ईओ द्वारा जानकारी न दिए जाने पर गुस्साए सभासद

    Hero Image
    सभासदों ने नगर पालिका कार्यालय में डाले ताले

    जासं, मैनपुरी : चेयरमैन और सभासदों के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त नहीं हो पा रहा है। इस विवाद ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब सभासदों ने सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी कर दी।

    पिछले कई दिनों से कुछ सभासदों और चेयरमैन मनोरमा के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। सभासदों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाते हैं। सोमवार को सभासदों ने नगर पालिका के सभागार में बैठक आयोजित की। जिसमें कहा गया कि नौ मार्च को अधिशासी अधिकारी लालचंद भारती को ज्ञापन सौंपकर एक वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग की गई थी, लेकिन इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सभासदों का आरोप था कि नगर पालिका द्वारा जनता की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता व चेयरमैन को अपने कार्यालय में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। इसी के साथ ही सभासदों ने कार्यालयों में ताला डाल दिया। इस दौरान प्रवीन कुमार, निशांत जैन, संध्या, मालती देवी, रामनिवास शर्मा, सुरेश चंद्र, संजय कुमार, एलकार सिंह, मधु यादव, देवेंद्र, निर्दोष यादव, लक्ष्मी देवी और अन्य सभासद मौजूद रहे। तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग पर अड़े अधिवक्ता

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसू, भोगांव : समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने अब आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। तहसीलदार के स्थानांतरण तक उनके न्यायालय का बहिष्कार अभिभाषक परिषद के अधिवक्ता करेंगे। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरोध में नारेबाजी कर एकजुटता दिखाई।

    तहसील अभिभाषक परिषद के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार अजीत कुमार की कार्यशैली के विरोध में चार मार्च से उनके न्यायालय का बहिष्कार किया था। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन देने के बाद अधिवक्ताओं की एडीएम व एसडीएम से वार्ता हुई, लेकिन समस्या का समाधान न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को अधिवक्ता सभाकक्ष में बैठक की। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र तिवारी, अनिल रायजादा, हरिओम यादव, सुबोध सक्सेना ने तहसीलदार के स्थानांतरण न होने तक कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया। परिषद के अध्यक्ष राजेश पांडेय व महासचिव मुकुट बिहारी राजपूत, उपाध्यक्ष केके पांडेय, कोषाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सुझाव पर रजामंदी जताकर अनिश्चितकालीन बहिष्कार का एलान कर दिया। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में तहसीलदार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरपी सिंह चौहान, शिशुपाल शाक्य, अशोक कश्यप, श्याम सिंह शाक्य, संजीव तिवारी, ब्रजमोहन चौहान, नईम अंसारी, कुलदीप दुबे, सुधांशू मिश्रा, जय कुमार दुबे, केवी मिश्रा, मोहम्मद हनीफ, संजय वर्मा, हेमंत मिश्रा, राजेश यादव, करन सिंह राजपूत, अतुल शुक्ला, अरुणेश मिश्रा, अशोक यादव मौजूद रहे।