सिलीगुड़ी से दिल्ली जा रहा गोमांस पकड़ा! चालक के पास मिले मछली दाना के कागजात, जांच को भेजा मीट का नमूना
मैनपुरी पुलिस ने सिलीगुड़ी से दिल्ली जा रहे 220 कुंतल मांस से भरे एक कंटेनर को पकड़ा। गोमांस की आशंका पर गोरक्षक दल ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने ...और पढ़ें

संसू, जागरण. बेवर(मैनपुरी)। सिलीगुड़ी से दिल्ली जा रहा करीब 220 कुंतल मांस के पैकेटों से भरा कंटेनर शनिवार की सुबह पुलिस ने नवीगंज टोल प्लाजा पर पकड़ लिया। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण, सीओ भोगांव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी के निर्देश पर मांस के नमूने लेकर उसे जांच के लिए मथुरा एफएसएल में भेजा गया है।
शुक्रवार की रात में गोरक्षक दल के पदाधिकारी सुमित शर्मा निवासी गाजियाबाद ने पुलिस को जानकारी दी थी कि प्रतिबंधित मांस से भरा हुआ एक वातानुकूलित कंटेनर सिलीगुड़ी से दिल्ली के लिए आ रहा है। इस पर पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे स्थित नवीगंज टोल प्लाजा पर अपना जाल बिछा लिया। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पुलिस को एक वातानुकूलित कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकवाकर इसकी तलाशी ली। तो इसमें करीब 22 टन मांस के पैकेट भरे हुए थे।
सीओ भोगांव सत्यप्रकाश ने चालक हरीकांत निवासी बूटापिंड जालंधर पंजाब से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पांच दिन पूर्व सिलीगुड़ी से 22 टन मीट के पैकेट लेकर दिल्ली के लिए निकला था। रास्ते में ही उसे पकड़ लिया गया। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, पशु चिकित्साधिकारी डा. अफरोज, मुख्य खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी एके पाठक सहित जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। डा. अफरोज ने मांस का नमूना लेकर एफएसएल मथुरा को भेजने के लिए सीलबंद किया।
चालक के पास मिले मछली दाना के कागजात
चालक के पास से कथित रुप से इंडियन फ्रोजेन फिश प्रोडक्ट के नाम से मछली दाना के कागज मिले। उसके पास मात्र एक ई-वे बिल था। बिल पर डिस्पैच स्थान और पहुंचने वाला स्थान एक ही है। कंटेनर के अंदर लोड पैकिंग पर बफेलो मीट और कुछ पर अल्तमीज व गोल्डन फिश मीट लिखा हुआ है।
पुलिस ने मांस से भरा हुआ एक कंटेनर पकड़ा है। मीट का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। - राहुल मिठास, अपर पुलिस अधीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।