Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News : CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले की वैश्य एकता परिषद ने की निंदा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

    मैनपुरी में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई में हुए हमले की निंदा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने पेट्रोलियम को जीएसटी में शामिल करने की मांग की।

    By saurabh kumar Shukla Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम रेखा गुप्ता के ऊपर हुए हमले की वैश्य एकता परिषद ने की निंदा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई के दौरान हुए हमले को लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने निंदा करते हुए प्रेस वार्ता आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    शुक्रवार को आगरा रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने आयोजित प्रोस वार्ता में कहा कि वैश्य समाज की वेटी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनकर दिन रात दिल्ली वालों की सेवा में लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमला लाेकतांत्रिक मूल्यों को आहत करने वाला- गुप्ता

    जन सुनवाई के द्वारा सीधे दिल्ली के लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं के समाधान में प्रयासरत हैं। जन सुनवाई के दौरान किया गया हमला देश के लाेकतांत्रिक मूल्यों को आहत करने वाला है। इस हमले की वैश्य समाज निंदा करता है। उन्होंने हमले के पीछे साजिश रचने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    पेट्रोलियम को भी जीएसटी में जोड़ने की मांग

    परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में दो स्लैब व्यवस्था लागू कर व्यापारियों के हित में कार्य किया है। इससे उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा। उन्होंने मांग की कि पेट्रोलियम को भी जीएसटी में जोड़ा जाए। जिससे ग्रहकों को भारी लाभ होगा। इस दौरान परिषद के सुरेश चंद्र बंसल, प्रदीप गुप्ता, सतीश गुप्ता, शिवचरण गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।