Mainpuri News: कूड़ा विवाद में हुई हत्या में शिक्षक और पिता गिरफ्तार, आरोपित पुलिसकर्मी भाई सहित तीन फरार
मैनपुरी के जगरूपपुर गांव में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिसकर्मी भाई सहित तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। मृतक के भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव जगरूपपुर में कूड़ा डालने के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या करने के आरोपित शिक्षक और उसके पिता को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल पुलिसकर्मी भाई सहित तीन आरोपित फरार हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। वहीं एक दिन पूर्व हुए खूनी संघर्ष में युवक की मृत्यु और भतीजा सहित चार लोग घायल हो गए थे। घायल भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है। पीजीआई सैफई में उसका इलाज चल रहा है।
एक दिन पूर्व कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में गोली मार की थी हत्या
कोतवाली क्षेत्र के गांव जगरूपपुर निवासी 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह का शनिवार सुबह दरवाजे पर कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भूदेव सिंह से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान भूदेव के शिक्षक पुत्र अवनीश ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने में भूदेव का पुत्र अजीत उर्फ जीतू जो कासगंज में सिपाही के पद पर तैनात है वह भी शामिल था।
गोली लगने से योगेंद्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि उनका भतीजा विनय सहित चार लोग गोली लगने से घायल हो गया था। विनय की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपित पुलिसकर्मी भाई सहित तीन फरार, तलाश में लगाई गईं दो टीमें
कोतवाली में एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम मृतक की पत्नी प्रीति राजपूत ने तीनों पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और कोतवाली की दो टीमें लगाई गई। रविवार सुबह स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र चंदेल और कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने सूचना पर नगर के सिंधिया तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हत्यारोपित शिक्षक अवनीश राजपूत और उसके पिता भूदेव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
एएसपी ने बताया कि शेष बचे तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
घटना में प्रयुक्त रिपीटर और पिस्टल हुई बरामद
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि योगेंद्र हत्याकांड के आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहे भी बरामद कर लिए गए हैं। स्वाट टीम ने आरोपितों के पास से एक लाइसेंसी रिपीटर और पिस्टल, कारतूस मिले हैं। जिन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।