प्यार का अजब-गजब मामला! दोस्त का रिश्ता तय हुआ तो बागी हो गया युवक, शादी की जिद पर पहुंचा पुलिस के पास
मैनपुरी में एक अनोखा मामला सामने आया। एक युवक जो महिलाओं के कपड़े पहनकर नाचता है अपने दोस्त से शादी करने की जिद पर अड़ गया। मामला पुलिस तक पहुंचा जहां समझाने के बाद वह दोस्त की शादी के लिए राज़ी हो गया। किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अजीब मामला सामने आया है। यहां लड़की के कपड़े पहनकर कार्यक्रमों के नाच गाना करने वाला युवक दोस्त के प्यार में बागी हो गया। वह उससे शादी करने की जिद पर अड़ गया। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। जहां समझाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को घर भेज दिया है।
कोतवाली की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाला युवक लड़कियों के कपड़े पहनकर विभिन्न कार्यक्रमों में नाचने काम करता है। वह अपने कलाकार दोस्त के साथ कार्यक्रमों में जाता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती होने के बाद वह दोस्त से शादी करने पर अड़ गया। इस बीच दोस्त के स्वजन ने शादी तय कर दी। इसकी जानकारी होते ही उक्त लड़का दोस्त से ही शादी करने पर अड़ गया।
पुलिस के समझाने पर बनी बात, नहीं दी गई कोई तहरीर
स्वजन ने डांट फटकार लगाई, लेकिन वह माना नहीं। काफी समझाने के बाद भी जब कोई बात नहीं बनी तो मामला शनिवार को सिविल लाइन चौकी पर पहुंचा। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और उक्त युवक को काफी समझाया तो वह रोने लगा और दोस्त से शादी करने की बात कहने लगा। काफी समझाने के बाद वह दोस्त की शादी होने देने के लिए तैयार हो गया तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर घर वापस भेज दिया। वहीं पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।