Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जुलाई तक बना दें पंचायत घर, अन्यथा कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jul 2021 05:00 AM (IST)

    जिले में निर्माणाधीन 50 पंचायत घरों का काम आज भी अधूरा है। पंचायत सेवा केंद्र बनाने की मंशा है। शासन ने इसके लिए सचिव को काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    25 जुलाई तक बना दें पंचायत घर, अन्यथा कार्रवाई

    जासं, मैनपुरी : शासन की प्राथमिकता में पंचायत घर शामिल हैं। मंशा है कि पंचायत घरों को पंचायत सेवा केंद्र की तरह विकसित किया जाए, जिससे ग्रामीणों को गांव में ही तमाम जरूरी दस्तावेज मुहैया हो सके। जिले में बनाए जा रहे कई पंचायत घर आज भी अधूरे पड़े हैं। अब सचिवों को यह काम जल्द पूर्ण कराने को कहा गया है। चेतावनी दी है निर्धारित तिथि के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। पंचायत राज विभाग के विशेष सचिव और निदेशक ने इस तरह के निर्देश डीपीआरओ को दिए हैं। साफ कहा गया है कि 25 जुलाई तक यह काम पूर्ण करा लिया जाए, वरना संबंधित सचिव पर कार्रवाई करें। और कोई काम नहीं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने बताया कि शासन हर हाल में पंचायत घरों के निर्माण का काम पूरा चाहता है, इसके लिए तिथि तय की गई है। अब सचिव स्कूलों की चहारदीवारी, कायाकल्प और अन्य कामों के बजाय केवल पंचायत घरों को पूरा कराने पर ध्यान और धन लगाएं। यह भी दें जानकारी

    डीपीआरओ ने बताया कि कोई पंचायत घर जर्जर है तो तत्काल उसकी जानकारी विभाग को दें। जो पंचायत घर हल्की मरम्मत से संवारे जा सकते हैं, उनको बेहतर बनाएं। साथ ही अधूरे काम को पूरा कराकर जानकारी दें। जिले में बन रहे 199 पंचायत घर

    बीते साल से जिले में 199 नए पंचायत घर के भवन बनाने का काम शुरू हुआ था। इसी साल 118 पंचायत घर को पूरा कर लिया गया था। इस साल 81 में से पचास पंचायत घर पूरे हो चुके हैं, जबकि 31 पंचायत घर का काम अभी पूरा होना है। राज्य की टीम करेंगी निरीक्षण

    जिले में बनाए जा रहे और पहले से बनकर खड़े हुए पंचायत घरों का निरीक्षण पंचायत विभाग की राज्य स्तरीय टीम करेगी। यह निरीक्षण 25 से 30 जुलाई के मध्य हो सकता है। नए बनाए जा रहे पंचायत भवनों के अधूरे काम को 25 जुलाई तक पूरा कराने के लिए सचिवों को निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान गलत जानकारी सामने आने पर संबंधित सचिव पर कार्रवाई की जाएगी।

    स्वामीदीन, जिला पंचायत राज अधिकारी।