शोरूम गए युवक को रास्ते में रोक कर डंडों से पीटा, बचाने आए दोस्तों पर हमला कर जान से मारने की दी धमकी
मैनपुरी के राधारमन रोड पर स्थित एक शोरूम में जूता खरीदने गए युवक को कुछ लोगों ने घेरकर पीटा। गाली-गलौज करने के बाद लाठी-डंडों से हमला किया गया। बचाने आए दोस्त को भी आरोपियों ने मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नगर के राधा रमन रोड स्थित एक शोरूम पर गए युवक का रास्ता रोककर आरोपितों ने गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडे से पीटा। उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे भी पीटकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर के मुहल्ला खरगजीत नगर निवासी आशू यादव ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे वह राधारमन रोड स्थित बाटा शोरूम पर जूते खरीदने गया था।
रास्ता रोक कर दी गालियां
तभी वहां आए आदित्य यादव, रिषभ यादव निवासी सेक्टर दो आवास विकास कालोनी, राहुल निवासी करहल चौराहा ने छह सात अज्ञात लड़कों के साथ रास्ता रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। जब गाली देने का कारण पूछा तो आरोपितों ने लाठी डंडे और लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।
उन्हें पिटता देख वहां से गुजर रहा उनका दोस्त प्रियंक चौहान निवासी पंजाबी कालोनी न बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसकी भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।