Mainpuri : वायरल बुखार, मांसपेशियों में दर्द के साथ फैल रहा आईफ्लू; ओपीडी में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
मरीजों पर बीमारी की दोहरी मार चल रही है। वायरल बुखार मांसपेशियों में दर्द और फिर आईफ्लू भी हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे 50 से 70 प्रतिशत मरीज इन्हीं बीमारियों के पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी में 1098 मरीजों ने उपचार लिया। जिनमें 40 प्रतिशत आई फ्लू 30 फीसदी बुखार पेट दर्द और स्किन से संबंधी समस्या के मरीज पहुंचे।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मरीजों पर बीमारी की दोहरी मार चल रही है। वायरल बुखार, मांसपेशियों में दर्द और फिर आईफ्लू भी हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे 50 से 70 प्रतिशत मरीज इन्हीं बीमारियों के पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी में 1098 मरीजों ने उपचार लिया। जिनमें 40 प्रतिशत, आई फ्लू, 30 फीसदी बुखार, पेट दर्द और स्किन से संबंधी समस्या के मरीज पहुंचे।
मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ लगने लगी। पंजीकरण काउंटर पर महिला और पुरुष मरीजों की पंजीकरण कराने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई। यहां दोपहर डेढ़ बजे तक 1098 मरीजों के पंजीकरण किए गए। अधिकतर मरीज वायरल बुखार, मांसपेशियों में दर्द और आईफ्लू से पीड़ित पाए गए।
फिजीशियन कक्ष में बैठे फिजीशियन डॉ. जेजेराम और डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने 477 मरीजों का उपचार किया। इनमें से 100 से अधिक गंभीर मरीजों को रक्त की जांच कराने को कहा गया। नेत्र रोग विभाग में 300 से अधिक मरीज पहुंचे, जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज कुमार और डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस समय अधिकतर मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। जिन्हें उपचार के साथ-साथ सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है।
बाल रोग कक्ष में 103 बच्चे बुखार, डायरिया और पेट दर्द से पीड़ित पहुंचे। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके शाक्य ने पीड़ित बच्चों का उपचार किया। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में उचित खानपान न होने के कारण बुखार के साथ-साथ डायरिया भी बढ़ने लगा है। अभिभावक बच्चों की सेहत के प्रति सजग रहें। खांसी-शरीर में दर्द और थकान में मरीज अधिक पहुंच रहे हैं।
फिजीशियन डॉ. जेजेराम ने बताया कि ओपीडी में ऐसे मरीज भी आ रहे हैं, जिनको बुखार-खांसी, शरीर में दर्द, थकान और आंखों में दर्द है। उन्होंने बताया कि बारिश के साथ पड़ रही उमसभरी गर्मी के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि ओपीडी में उन्होंने सैकड़ों मरीजों को उपचार दिया। कई मरीजों की आंख और पलकों पर सूजन भी मिली। इनमें 10-15 बच्चे ऐसे रहे, जिनकी आंखों में जलन-खुजली हो रही थी। इलाज के साथ-साथ आईफ्लू को लेकर सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
इन बातों का रखें ख्याल
- ठंडा पानी और आइसक्रीम से बचें
- पानी उबालकर ठंडा होने पर पीएं
- हाथों की सफाई रखें
- आंखों को रगड़े नहीं
- हाथों को साफ करके ही छुएं
- थकान, मांसपेशियों में दर्द और आंखों में दर्द हो तो डाक्टर को दिखाएं
- खराश होने पर गुनगुने पानी और नमक डालकर गरारे करें।
- जरा सी दिक्कत होने पर तत्काल योग्य चिकित्सक को ही दिखाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।