मैनपुरी में स्वाट टीम से बदमाशों की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से लुटेरा हुआ घायल, दो किए गिरफ्तार
मैनपुरी में स्वाट टीम और भोगांव पुलिस की मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार हुए। मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी हुई नकदी तमंचा और बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई 27 जून को हुई लूट की घटना के बाद की गई जिसमें ट्रक चालक और क्लीनर से बदमाशों ने लूटपाट की थी।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। स्वाट टीम और भोगांव पुलिस की रविवार की देर रात दो शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुटेरों के पास तलाशी में लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
भोगांव थाना क्षेत्र में 27 जून की रात में करीब एक बजे जीटी रोड स्थित अरमसराय के पास ट्रक चालक और क्लीनर से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आठ हजार रुपये नकद, एक मोबाइल लूट लिया था। मामले में पीड़ितों की ओर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
स्वाट टीम से मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना को मंजीत यादव निवासी गांव मजीपुर थाना बेवर, सत्यभान और महातिया धोबी निवासी खांकेताल बेवर ने अंजाम दिया है। घटना के राजफाश के लिए एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर स्वाट टीम सहित तीन पुलिस टीमें गठित की गईं। रविवार की देर रात एक बजे के करीब स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल और भोगांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडेय पुलिसबल के साथ भोगांव क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। टीम को सूचना मिली कि ट्रक चालक और क्लीनर से लूट करने वाले बदमाश अन्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। वह जीटी रोड होते हुए भोगांव की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
इस पर पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और भोगांव-बेवर जीटी रोड पर गांव महादिया की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में मंजीत यादव के पैर में गोली लगी। उसके साथ जनवेश उर्फ देवा निवासी गांव बमियां थाना बेवर को भी गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो कारतूस, तीन हजार रुपये, तीन मोबाइल और एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद की है। पूछताछ में मंजीत ने बताया कि तीन हजार रुपये और एक मोबाइल ट्रक चालक-क्लीनर से लूटा हुआ है।
पुलिस ने घायल लुटेरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पाकर पहुंचे एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह ने लुटेरों से पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि पुलिस लगातार घटनाओं के राजफाश में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।