मैनपुरी में साइबर पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक डीलरशिप के नाम पर 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भोजपुरा निवासी गौरव राजपूत से 10 लाख 83 हजार रुपये ठगे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है वे फर्जी सिम से लोगों को ठगते थे।
जासं, मैनपुरी। 20 दिन पूर्व कोल्डड्रिंक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने नगर के भोजपुरा के रहने वाले युवक से आरोपितों ने 10 लाख से अधिक की ठगी की थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। नगर के भोजपुरा निवासी गौरव राजपूत से 20 दिन पूर्व कोल्डड्रिंक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 10 लाख 83 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।
पीड़ित की शिकायत पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने साइबर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर थाना प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने ठगी करने वालों की तलाश शुरू कर दी।
गुरुवार को साइबर टीम ने जेल तिराहा के निकट से सूरज कुमार निवासी कल्यानपुरी 13 ब्लाक, जिम पार्क के सामने ईस्ट दिल्ली और मूल रूप से गांव चंदीपुर अमेठी तथा दीपक निवासी 15 मयूर विहार फेस- तीन दिल्ली, मूल निवासी जमसढ थाना उचका गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया।
थाने लाकर आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए सूरज ने बताया कि वह काफी समय से दिल्ली में रहकर अलग-अलग स्थानों पर सिम बेचने का काम करते थे। जब कोई व्यक्ति सिम निकलवाने आता तो वह बंद सिम पकड़ा देखते थे।
उसकी चालू सिम अपने पास रख लेते थे। उन सिमों को दो-दो हजार रुपये में बेच दिया जाता था। दीपक ने बताया कि वह फर्जी सिम लेकर नंबरों पर काल और मैसेज करता था। झांसे में आने वालों को वह कोल्डड्रिंक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर धनराशि अलग-अलग खातों में डलवा लेते हैं।
बची हुई सिमों को बिहार सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले गैंग के अन्य साथियों को भेज देते हैं। वहीं पुलिस मामले के एक आरोपित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।