Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: दीवार कूदकद घर में घुसे चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी, फोरेंसिक ने लिए नमूने

    मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव अंजनी में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों के आभूषण और 15 हजार की नकदी चुराई। शुक्रवार रात को दीवार कूदकर घर में घुसे चोर बक्से को छत पर ले गए और ताले तोड़कर चोरी की। शनिवार सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    चोरी की घटना की जांच करती फोरेंसिक की टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बिछवां थाना क्षेत्र के गांव अंजनी में शुक्रवार रात दीवार कूदकर घर में घुसे चोर बक्सा उठाकर छत पर ले गए। जहां चोरों ताले तोड़कर बक्सों में रखे लाखों के आभूषण और 15 हजार की नकदी चोरी कर ली। शनिवार सुबह जागने पर स्वजन को चोरी होने की जानकारी हो सकी। सूचना पर फारेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवार कूदकर घर में घुसे थे चोर

    बिछवां थाना क्षेत्र के गांव अंजनी निवासी मनोज कुमार शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद स्वजन के साथ सोने के लिए चले गए। रात में चोरों ने दीवार कूदकर घर में प्रवेश किया। चोर कमरे में रखे बक्से को उठाकर छत पर ले गए। जहां ताले तोड़कर चोरों ने बक्से में रखी सोने की दो चेन, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल और 15 हजार की नकदी चोरी कर ली। शनिवार सुबह जब स्वजन जागे तो घर में चोरी होने की जानकारी हो सकी। इधर उधर तलाश करने पर छत पर बक्सा भी मिल गया।

    फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन

    घटना की सूचना पर बिछवां थानाध्यक्ष आशीष दुबे फाेरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में पीड़ित से जानकारी की. इस संबंध में बिछवां एसओ ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।