Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलमारी का ताला तोड़ चोरों ने गहने और 31 हजार की नकदी उड़ाई

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:25 PM (IST)

    मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने और 31 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कुर्रा थाना क्षेत्र में ही एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिससे परिवार में शोक की लहर है।

    Hero Image
    चोरों ने आभूषण और 31 हजार की नकदी की चोरी

    संवाद सूत्र, मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने कमरे में रखी अलमारी ताला तोड़कर सोने- चांदी के आभूषण और 31 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी शिवम कुमार स्वजन के साथ शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। तभी रात में किसी समय चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया। जहां चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्सा का ताला तोड़कर एक जोड़ी झुमकी, पायल, करधनी, सोने की चेन और 31 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।

    शनिवार सुबह जब स्वजन जागे तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी हो सकी। सूचना पर कुर्रा पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने साक्ष्य संकलित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में कुर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    सड़क हादसे में गई युवक की जान

    कुर्रा थाना क्षेत्र के नगला बरी निवासी रंजीत यादव का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक किसी काम से कानपुर गया था। जहां शुक्रवार की रात हुई सड़क दुघर्टना में उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने घटना की सूचना स्वजन को दी तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव शनिवार को कानपुर पहुंचे स्वजन के सिपुर्द कर दिया है। मृतक दो बहनों के बीच अकेला भाई था।