Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पालिका ने भरवाया गड्ढा, लोनिवि के पाले में सड़क निर्माण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 06:50 AM (IST)

    सीवर लाइन की कनेक्टिविटी देखने को खोदी थी सड़क बगैर चैंबर मिली अधूरी लाइन चैंबर बनवाकर पालिका ने भरवाया 30 फुट गहरा और 40 फुट लंबा गड्ढा अब लोनिवि बनवाएगा सड़क

    Hero Image
    पालिका ने भरवाया गड्ढा, लोनिवि के पाले में सड़क निर्माण

    जासं, मैनपुरी: सीवर लाइन की कनेक्टिविटी जांचने के लिए खोदे गए गड्ढे को तीसरे दिन भरवा दिया गया। पालिका ने मरम्मत के बाद सड़क निर्माण की कमान अब लोक निर्माण विभाग के जिम्मे छोड़ दी है।

    शहर के यदुवंशनगर में आए दिन सीवर लाइन चोक होने की समस्या रहती थी। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या की जानकारी के लिए पालिका प्रशासन द्वारा जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में कुसमरा बस अड्डा तिराहा पर सड़क की खोदाई कराई थी। 30 फुट गहराई में खोदाई कराने के बाद जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन ओर से आने वाली सीवर लाइनों की कनेक्टिविटी नहीं कराई गई थी। न ही चैंबर का निर्माण कराया गया था। पालिका की टीम द्वारा कनेक्टिविटी देकर चैंबर का निर्माण कराया गया। गुरुवार शाम खोदा गया गड्ढा बंद कर दिया गया। अवर अभियंता जलकल पूरन सिंह का कहना है कि खामी को दुरुस्त कर दिया गया है। सड़क के डामरीकरण के लिए पालिका द्वारा लोक निर्माण विभाग को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। अब वही विभाग सड़क का निर्माण कराएगा। एनएसएस स्वयंसेवकों ने महिला अस्पताल से समेटी गंदगी

    जासं, मैनपुरी: राजकीय इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय में सालों से जमा गंदगी को समेटा। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने भवन की छतों से टूटे कांच और गंदगी को एकत्रित किया।

    गुरुवार को एनएसएस का एक दिवसीय शिविर जिला महिला अस्पताल में लगाया गया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा का आगाज करते हुए भवन की चौथी मंजिल पर जमा गंदगी को साफ किया। अभियान जिला अस्पताल के चिकित्सक पूर्व एनएसएस स्वयं सेवक उदय प्रताप सिंह और चिकित्सक प्रतीक यादव की मौजूदगी में चला। स्वयंसेवकों में अमन वाल्मीकि, अजय चौहान, विकास कुमार, सौरभ दबे, प्रदीप मसीह आदि मौजूद रहे। संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बीएल शाक्य ने किया।