Mainpuri News: स्कूल से लौट रही शिक्षिका को पति ने बीच सड़क पर पीटा, राहगीरों ने किसी तरह बचाया
मैनपुरी में स्कूल से लौट रही एक शिक्षिका को उसके पति ने रास्ते में रोककर मारपीट की। गाली-गलौज करने के बाद पति ने शिक्षिका को पीटा। राहगीरों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में स्कूल से लौटकर घर जा रही शिक्षिका को पति ने बीच रास्ते में रोक लिया। गाली गलौज के बाद उसकी मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आए राहगीरों ने किसी तरह उन्हें बचाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी जूली बिछवां क्षेत्र के गांव जिरौली में संचालित निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। सोमवार दोपहर दो बजे के करीब वह स्कूल से पढ़ाकर घर वापस लौट रही थीं। जब वह नगर के मदार दरवाजा के निकट पहुंची। तभी वहां आए पति अनिल ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी।
जब उन्होंने गाली देने का कारण पूछा तो वह लात घूंसों से मारपीट करने लगा। बीच सड़क पर महिला की पिटाई होता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह राहगीरों ने महिला को बचाया। शाम को पीड़िता कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।