मैनपुरी छोटा जिला, फिलहाल दूसरी ट्रेन नहीं: डीआरएम
गरुण पर सवार होकर निरीक्षण करने मैनपुरी पहुंचे डीआरएम अमिताभ रुकी परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश। ...और पढ़ें

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। शुक्रवार की दोपहर विशेष ट्रेन से मैनपुरी पहुंचे डीआरएम रेलवे अमिताभ ने रेल सुविधा की आस लगाए बैठे लोगों को निराश कर दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि मैनपुरी रेलवे की नजर में बेहद छोटा सा जिला है। लिहाजा, यहां अतिरिक्त रेलगाड़ी जैसी कोई सुविधा नहीं दी जा सकती। चालू परियोजनाओं को ही पूरा कराया जाएगा।
गरुण ट्रेन से दोपहर 12:30 बजे डीआरएम रेलवे के दूसरे अधिकारियों के साथ मैनपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने आधुनिक कंट्रोल पैनल से रेलगाड़ियों के रूटों की जानकारी की। टिकट वितरण काउंटर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए कहा। परिसर में बने कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत के साथ अधूरे पडे़ विद्युत सब स्टेशन का काम पूरा कराने के लिए कहा। खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण के लिए कहा।
पत्रकारों ने ट्रेन सुविधा को लेकर सवा पूछा तो उन्होंने साफ कह दिया कि मैनपुरी बेहद छोटा जिला है। यहां फिलहाल तो कोई दूसरी ट्रेन न तो चलाई जा सकती है और न ही फेरा बढ़ाने का कोई विचार किया गया है। सफाई कर्मचारी की तैनाती को लेकर कहा कि ज्यादा ट्रेनें नहीं आतीं तो गंदगी भी ज्यादा नहीं होती होगी। फिर भी संविदा पर एक सफाई कर्मचारी तैनात कराया जाएगा। इसके बाद भोगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक आरएस चित्तौड़ी व उनके स्टाफ को बेहतर रखरखाव व व्यवस्थाओं के लिए शाबासी दी। डीआरएम ने छह हजार रुपये का पुरस्कार देने की संस्तुति की। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बन रहे शौचालय में मानक की अनदेखी पर उन्होंने अवर अभियंता निर्माण महेश कुमार को लताड़ लगाई। स्टेशन प्रबंधन को बारिश की जल निकासी के लिए परिसर में तालाब खुदवाने को कहा।
सीनियर डीओएम मन्नू प्रकाश दुबे, डीएससी आरपीएफ अमरेश कुमार, सीनियर डीएसटी नीरज यादव, डीके गौतम और डीटीएम टूंडला समर्थ गुप्ता सहित रेलवे के दर्जन भर अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।