UP Police Encounter: मैनपुरी पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, गोली गलने से हुआ घायल; चोरी की शराब बरामद
मैनपुरीपुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें शिशुपाल नामक एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसका साथी अभिषेक फरार हो गया। पुलिस ने शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी की शराब और तमंचा बरामद किया है। शिशुपाल और अभिषेक ने 20 दिन पहले एक शराब ठेके से शराब चोरी की थी। पुलिस अभिषेक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। सोमवार की रात दन्नाहार थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बदमाश के पास से पुलिस ने 20 दिन पूर्व ठेका से चोरी की गई शराब, तमंचा बरामद किया है। सूचना पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी ली है।
बाइक सवारों ने पुलिस पर की फायरिंग
सोमवार की रात 10 बजे के करीब दन्नाहार थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ घिरोर मैनपुरी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें क्षेत्र में बदमाशों द्वारा किसी घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली। जिस पर वह एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी गगन गौड़ और टीम के साथ बिजली पावर प्लांट के पीछे गुरुकुल मार्ग पर पहुंचे। जहां बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही तमंचा से फायर करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने भी किया जवाबी फायर
पुलिस ने भी बचाव करते हुए फायरिंग की। जिसमें पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। सूचना पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिशुपाल निवासी गोकुलपुर थाना कुरावली और अपने साथी का नाम अभिषेक बताया। पुलिस ने बदमाश के पास से दो बोरियों में अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें, तमंचा व बाइक बरामद की है।
सीओ सिटी ने दी जानकारी
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती एक अगस्त की रात क्षेत्र के गांव बिघरई में संचालित कंपोजिट शराब ठेका का ताला तोड़कर उक्त बदमाश और उसके साथी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के बाद बदमाश को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया गया है। पुलिस भागे हुए बदमाश की तलाश कर रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।