Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 वर्षीय प्रेमिका की 25 साल के प्रेमी ने की हत्या, जवान दिखने के लिए इंस्टाग्राम फिल्टर से लगाती थी तस्वीर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:44 AM (IST)

    मैनपुरी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है। महिला की इंस्टाग्राम पर अरुण नामक युवक से दोस्ती हुई थी। अवैध संबंध और उधार दिए रुपये वापस लेने के दबाव के चलते अरुण ने रानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। रानी फिल्टर का इस्तेमाल कर अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर लगाती थी जिससे वह सुंदर और जवान दिखती थी।

    Hero Image
    महिला हत्याकांड की जानकारी देते एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह, साथ हैं सीओ सिटी संतोश कुमार सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। खरपरी रजबहा किनारे झाडियों में 11 अगस्त को मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया। शव फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की महिला का था। आरोपित युवक से महिला की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। फिर दोनों में अवैध संबंध हो गए। महिला द्वारा उधार दिए रुपये वापस लेने और शादी के दबाव से बचने के लिए आरोपित ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अगस्त को खरपरी रजबहा के निकट पड़ा मिला था शव

    सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह कोतवाली क्षेत्र में खरपरी रजबहा के निकट झाड़ियों में एक 52 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।

    पुलिस की जांच में महिला की शिनाख्त फर्रुखाबाद के राजेपुर के गांव जिठौली निवासी रानी के रूप में हुई। टीम ने साक्ष्यों के आधार पर रविवार रात को एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी 25 वर्षीय अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।

    इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपित युवक से हुई थी दोस्ती

    आरोपित अरुण राजपूत ने पूछताछ बताया कि वह गुडगांव में कैंटर चालक है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी से दोस्ती हुई थी। दो महीने पहले दोनों में प्रेम संबंध हो गए। वह कई बार रानी से मिलने के लिए फर्रुखाबाद के एक होटल में भी जा चुका था। इस बीच आरोपित ने रानी से करीब डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए थे।

    उधार दिए रुपये वापस करने और शादी का बना रही थी दबाव

    रानी ने लगातार रुपये वापस करने और शादी का दबाव बनाते हुए न मानने पर जेल भिजवाने की भी धमकी दी। इसी वजह से उसने रानी की हत्या करने की योजना बनाई। उसने रानी को मैनपुरी बुलाया। वह 10 अगस्त को बस से दोपहर में मैनपुरी के भांवत चौराहे पर उतर गई। वहां से अरुण ई रिक्शा में बैठाकर रानी के साथ खरपरी रजबहा के निकट पहुंचा।

    यहां से दोनों पैदल ही रजबहा किनारे झाड़ियों में पहुंचे। यहां रानी ने फिर से रुपये मांगते हुए शादी की जिद की। इस पर युवक ने गले में दुपट्टे का फंदा कसकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मृतका का मोबाइल लेकर चला गया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

     नौ अगस्त को बहन के घर पहुंची थी मृतका

    स्वाट प्रभारी जितेंद्र चंदेल ने बताया कि मृतका रानी देवी अपनी ससुराल गांव जिठौली से नौ अगस्त को फर्रुखाबाद जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव खेड़ा में अपनी बहन के यहां गई थी। यहां से वह 10 अगस्त को बहन से ससुराल जाने की कहकर मैनपुरी चली आई थी। महिला के लापता होने के बाद स्वजन ने 21 अगस्त को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

     इंस्टाग्राम आईडी पर फिल्टर से फोटो बदल कर लगाती थी महिला

    सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका और उसके हत्यारोपित प्रेमी की उम्र में काफी अंतर था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मृतका फिल्टर पर फोटो बनाने के बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लगाती थी। जिसमें वह सुंदर और जवान दिखती थी। इसी वजह से वह उससे प्यार करने लगा। जब वह उससे मिलने फर्रुखाबाद पहुंचा तो उसकी उम्र के बारे में पता। इसके बाद शादी का दबाव बनाने लगी। जबकि वह अविवाहित था।