Mainpuri News: चोरी के चार ट्रैक्टर सहित एक चोर गिरफ्तार, एएसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
मैनपुरी के औंछा में पुलिस ने जसराना रोड पर चेकिंग के दौरान चोरी के चार ट्रैक्टर बरामद किए और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर दौड़ाने पर पीछा करके चोर को पकड़ा जिसकी निशानदेही पर अन्य ट्रैक्टर भी बरामद हुए। चोर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जासं, मैनपुरी: औंछा पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के चार ट्रैक्टर सहित एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया चोर शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपित के बारे में एएसपी ग्रामीण ने जानकारी दी है। पुलिस ने न्यायालय पेश करने के बाद वाहन चोर को जेल भेज दिया है।
गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि औंछा पुलिस द्वारा जसराना रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी जसराना की ओर से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया।
संदेह होने पर थानाध्यक्ष औंछा अनुज चौहान ने पुलिसबल के साथ पीछा करके उसे पकड़ लिया। ट्रैक्टर के कागज मांगने पर वह कुछ दिखा नहीं सका। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने उक्त ट्रैक्टर चोरी का होने की जानकारी देते हुए अपना नाम जौदान सिंह निवासी नगला कांस थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद बताया।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के तीन अन्य ट्रैक्टर भी बरामद कर लिए। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया वाहन चोर शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।