Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: बकरे को बचाने के चक्‍कर में युवक को लगा करंट, मौके पर ही हो गई मौत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के बखतपुर गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। राजकुमार के 17 वर्षीय पुत्र ललित की करंट लगने से मौत हो गई। ललित टीनशेड में सो रहा था जहाँ एक बकरा करंट की चपेट में आ गया। बकरे को बचाने की कोशिश में ललित को भी करंट लग गया और उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    विद्युत करंट से चिपके बकरे को बचाने में युवक की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, अजीतगंज। थाना एलाऊ क्षेत्र में विद्युत करंट की चपेट में आये बकरे को बचाने में युवक और बकरे की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विद्युत विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव बखतपुर निवासी राजकुमार का 17 वर्षीय पुत्र ललित कुमार रात में हो रही बारिश के कारण घर में पडी टिनशेड में सो रहा था, उसी टिनशेड में बकरे बकरियां भी बंधी हुई थी। टिनशेड में गर्मी से बचाव के लिए पंखा लगा रखा था। उसी पंखे के तार से किसी तरह विद्युत करंट टिनशेड में प्रवाहित हो गया।

    टिनशेड को सपोर्ट के लिए लगे लोहे के पाइप से बकरा बंधा था। रात लगभग 3 बजे बकरा उस खंभे से चिपककर चिल्लाने लगा तो सो रहे ललित की आंख खुली वह उठकर बकरे के पास पहुंचा और खंभा पकड़कर बकरे को बंधी रस्सी खोलनी चाही। खंभा पकड़ते ही वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतने में घर के अन्य सदस्य भी जाग गए युवक और बकरे की मौत की जानकारी पर घर में चीख-पुकार मच गई।

    सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।