8 माह पहले हुई थी शादी, मायके आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मैनपुरी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई परिजनों ने पति से विवाद को कारण बताया। वहीं सुलह समझौता शिविर में दो दंपति साथ रहने को राज़ी हुए। अहिरवा गांव में मारपीट की घटना हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया। धीरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी । थाना क्षेत्र के नगला सुदामा स्थित मायके आई नव विवाहिता की शनिवार दोपहर को अचानक हालत बिगड़ गई। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया है।
क्षेत्र के नगला सुदामा निवासी अमर सिंह शाक्य की 20 वर्षीय पुत्री शालिनी की आठ महीने पहले भोगांव क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी हरिनाथ उर्फ रोहित शाक्य के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति से विवाद के कारण वह परेशान रहनी लगी थीं।
दो महीने पहले ससुरालीजन शालिनी को मायके छोड़ गए थे। अभी 15 दिन पहले ही सुलह के बाद पति से बातचीत होने लगी थी। शनिवार शाम चार बजे वह मोबाइल पर ससुरालीजन से बात कर रही थीं। तभी अचानक अचेत होकर वह जमीन पर गिर पड़ीं। स्वजन उन्हें नवीगंज स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केंद्र पर समझौते के बाद दो दंपति एक साथ रहने को हुए राजी
शनिवार को कोतवाली परिसर में महिला उप निरीक्षक मोनिका चौधरी के नेतृत्व में सुलह समझौता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें कस्बा के मुहल्ला प्रेम चिरैया निवासी जाहिदा खातून ने बताया कि उनकी शादी फाजिलगंज निवासी रिजवान के साथ हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालियों ने प्रताड़ना शुरू कर दी। किशनी क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी अजूबी ने बताया कि उनकी शादी बेवर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी पवन के साथ हुई थी। विवाद के कारण वह मायके रहने लगीं। केंद्र के सदस्य साधना तिवारी, ममता भदौरिया, प्रज्ञा सेंगर ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया। इसके बाद दोनों दंपति को विदाई दी गई है।
मारपीट कर युवक को किया घायल
क्षेत्र के गांव अहिरवा निवासी मुजफ्फर अली ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब वह अपने घर जा रहा था। तभी रंजिश के चलते गांव के ही अनवर अली, अजमेर, शामीन ने अपने दोस्त के साथ उसे रोक लिया।
आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, पांच पर शांतिभंग की कार्रवाई
क्षेत्र के गांव धीरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने विवाद करने वाले पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।
गांव धीरपुर निवासी आदेश, राकेश, सतीश, ग्रीश और बवलेश के बीच शनिवार दोपहर को जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पांचों को पकड़कर थाने ले आई। जहां सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
आपसी सौहार्द के साथ मनाएं आगामी त्योहार
थान परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें तहसीलदार घासीराम ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्योहार मनाएं। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहा कि इस समय ड्रोन उड़ाने की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
कहीं भी संदिग्ध गतिविधि होती दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, बाबी भदौरिया, विनय शुक्ला, सुधीर गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजा दुबे, आदेश गुप्ता, रामवरन पांडेय, गोपी यादव, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।