Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री के पास एकसाथ पहुंचा शिकायतों का पिटारा, सबसे ज्यादा लिखी थी ये बात

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:07 PM (IST)

    मैनपुरी में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जनसुनवाई के दौरान बिजली और जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण दबंग लोग कब्जा करने की हिम्मत कर रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों से इन मामलों को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर पर्यटन मंत्री ने जताई नाराजगी

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के समक्ष शनिवार को बिजली की समस्याओं की अधिक शिकायतें आईं। उन्होंने बिजली अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांजिस्ट हास्टल में जनसुनवाई कर रहे पर्यटन मंत्री के समक्ष नगला गढू निवासी राजवती, ग्राम कुतुबपुर नसीरपुर निवासी कृष्णमुरारी, ग्राम विरथुआ निवासी राम प्रसाद ने जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत की। इस पर पर्यटन मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जन-सुनवाई के दौरान निजी, सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

    लचर प्रशासनिक कार्रवाई के चलते दबंग कब्जा करने की हिमाकत कर रहे हैं। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अनाधिकृत कब्जों के प्रकरण को अधिकारी संवेदनशील रहकर निबटाएं। किसी भी दबंग द्वारा गरीब अथवा सार्वजनिक भूमि पर कब्जा नहीं किया जाना चाहिए।

    जनसुनवाई के दौरान आई अन्य शिकायतों के भी जल्द निस्तारण के पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए। जन-सुनवाई के दौरान एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, सीओ नगर संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया आदि मौजूद रहे।